अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|अलीगढ मीडिया डिजिटल क़ी टीम नें अलीगढ़ फायर एंड सेफ्टी एकेडमी पर जाकर वहां पर मौजूद अन्य शिक्षकों से से फायर सेफ्टी अकैडमी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी की बातचीत की इस एकेडमी में बताया कि बेरोजगार बच्चे या कोई भी व्यक्ति इस कोर्स को करके नोकरी पा सकता है यहां से करने के बाद 18000 हजार से लेकर 26000 तक 100 प्रतिशत गारंटी के साथ नौकरी मिल जाती है।
वहां पर मौजूद बच्चों ने भी अपने फ्यूचर के बारे में विशेष जानकारी दी ।इस मौके पर एम डी वीरेंद्र सिंह डायरेक्टर अरुण शर्मा वह काउंसलर नीलम शर्मा।
आकाश चौधरी करण शर्मा विकास कुमार अरविंद प्रताप उमेश कुमार जतन कुमार नीरज गर्ग आदि सभी बच्चे भी मौजूद रहे।
