#Harduaganj: सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती पर बारात घर का हुआ शिलान्यास

Aligarh Media Desk

 


हरदुआगंज में बारात घर का शिलान्यास किया गया, शिलान्यास में बरौली विधायक जयवीर सिंह, छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह व नगर पंचायत के चैयरमैन राजेश यादव रहें मौजूद

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज|कस्बा नगर पंचायत में सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में विशाल रैली का बढ़ी धूम धाम आयोजन हुआ| जिसमें  नगर पंचायत हरदुआगंज में बारातघर के शिलान्यास कार्यक्रम में मा0 ठा0 जयवीर सिंह (क्षेत्रीय विधायक बरौली/पूर्व कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार), ठा0 अभिमन्यु सिंह, राजेश यादव चेयरमैन हरदुआगंज, चौधरी ऋषिपाल सिंह (पूर्व जिलाध्यक्ष), सतीश शर्मा (एम0एल0सी0 बुलन्दशहर), रविन्द्र पाल सिंह (छर्रा विधायक), अनिल पाराशर (कोल विधायक), सुरेन्द्र दिलेर (खैर विधायक), ठा0 हरेन्द्र सिंह (ब्लॉक प्रमुख जवां), पिन्टू सूर्यवंशी (चेयरमैन प्रतिनिधी जवां), अनिल अग्रवाल एन0सी0सी0 अग्र0ई0कॉ0 द्वारा विशाल मशाल जूलुस रैली निकाली गयी।

  इस मौके पर राजेश मिततल, विनोद यादव, निर्मल गौड सभासद, विनय बनर्जी, शाहिद पहलवान, धर्वेन्द्र रावल, जुगनू प्रसाद, रविन्द्र यादव एवं रंजीत चौधरी आदि लोग मौजूद रहें।