हरदुआगंज इलाके के गुरुसिकरन में शराब कैन्टीन में घुसकर तोड़-फोड़ और लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| थाना हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 508/25 धारा 309(4)/125/352/351(2)/324(4) बीएनएस व मु0अ0सं0 531/25 धारा 304(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्त (जो थाना अकराबाद का HS-28A व गैंग D-95 का गैंग लीडर है) को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया हैं, पुलिस नें इनके कब्जे से कब्जे से एक अवैध तमंचा- कारतूस, रुपये, कान की बाली व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 भी बरामद क़ी हैं।

पिछले दिनों ग्राम गुरुसिकरन के बाहर देशी शराब/बीयर के ठेके से अज्ञात बाइक सवारों द्वारा कैन्टीन में घुसकर तोड़-फोड़ करना एवं बिक्री के 6250 /-रुपये व बीयर की पेटी लूट कर ले जाना एवं तंमचा से फायर कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0- 508/25 धारा 309(4)/125/352/351(2)/324(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । 

 वादी के अपनी मौसी के साथ बाइक से लौटते समय अलहदादपुर ऊँची पुलिया के पास अज्ञात बाइक सवारों द्वारा झपट्टा मार कर महिला के कान के कुण्डल और अँगूठी लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 531/2025 धारा 304(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।  

रविवार को रात्रि करीब 02.00 बजे थाना हरदुआगंज पुलिस एवं क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग देहात की संयुक्त टीमों द्वारा उपरोक्त अभियोगों के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी, तभी गुरूसिकरन की तरफ से एक मो0सा0 पर सवार होकर कुछ व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो पीछे मुड़कर भागते समय मोटरसाइकिल गिर गई, अपने आप को घिरता देख मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ सिखलाये गये तरीकों से अपने आप को बचाया और फायर करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया तथा पीछे बैठे व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग गये । पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अंशुल यादव उर्फ कप्तान पुत्र राजेन्द्र निवासी टुआमई थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ बताया । जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर,  एक कान की वाली सोने की व 1000/-रुपये बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 542/25 धारा 109 बीएनएस (पु0मु0) व 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त थाना अकराबाद का हिस्ट्रीशीटर HS-28 A है तथा पंजीकृत गैंग डी-95 का गैंग लीडर भी है ।

पूछताछ में अभियुक्त अंशुल यादव उर्फ कप्तान उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 31.10.25 व दिनांक 07.11.25 को थाना हरदुआगंज क्षेत्र में हुई उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है । फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है ।