जिले में 218 मतदेय स्थल बढ़े, आपत्ति एवं सुझाव के लिए 16 नवंबर तक प्रस्ताव आंमत्रित

Chanchal Varma

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में विधानसभा के मतदेय स्थलों के संभाजन प्रस्ताव के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें ताकि आगामी निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शत-प्रतिशत भागीदारी वाले हों।


          बैठक में मतदेय स्थलों की समीक्षा, संशोधन एवं प्रस्तावित परिवर्तन पर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदेय स्थलों के संभाजन का उद्देेश्य मतदाताओं की सुगमता एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करना है। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभावार तैयार किए गए प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची एवं 1200 मतदाताओं के औसत के आधार पर किए गए संशोधन प्रस्तावों से अवगत कराया गया।


एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि 1500 मतदाताओं की संख्या के अनुसार वर्तमान मतदेय स्थल 3016 में 1200 मतदाताओं को प्रति बूथ मताधिकार की सुविधा प्रदान करने के लिए सभी विधानसभाओं में 218 मतदेय स्थलों की बढोत्तरी प्रस्तावित की गई है जिससे अब 3234 मतदेय स्थल प्रस्तावित किए गए हैं। विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि खैर-71 में 35, बरौली-72 में 29, अतरौली-73 में 23, छर्रा-74 में 39, कोल-75 में 34, अलीगढ़-76 में 11 और इगलास-77 में 47 मतदेय स्थलों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है। राजनैतिक दलों से मतदेय स्थलों के संबंध में आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदेय स्थल पर आवागमन, भवन की उपलब्धता या मतदाताओं की सुविधा से संबंधित कोई आपत्ति अथवा सुझाव हो, तो उसे 16 नवंबर तक लिखित रूप में प्रस्तुत किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के अलावा अन्य किसी पार्टी द्वारा अभी तक शत-प्रतिशत बूथ लेबिल एजेंट की नियुक्ति नहीं की गई है। उन्होंने पुनः अनुरोध किया कि बीएलए नियुक्ति में रूचि दिखाते हुए सूची उपलब्ध करा दें।


          बैठक में भारतीय जनता पार्टी से उदयवीर सिंह लोधी, समाजवादी पार्टी से आमिर आबिद, अब्दुल हमीद घोसी, सलामुद्दीन, मनोज यादव, बहुजन समाज पार्टी से अशोक कुमार सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से एस0एम0 मुस्तकीम, माकपा से इदरीश मोहम्मद ने प्रतिभाग किया।