![]() |
| (ख़बर साभार... सशक्त प्रभात) |
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। भाजपा विधायक के जन्मदिन पर एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा बधाई संदेश वाली होर्डिंग की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा राजनीति में भूचाल आ गया है। बताया जा रहा है कि सासनी गेट थाने के पन्नो में दर्ज हिस्ट्रीशीटर अंता प्रधान के खिलाफ बसपा शासनकाल में गंभीर धाराओं में कार्रवाई हो चुकी है, और उसका नाम पुलिस रिकॉर्ड में एक चर्चित आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति के रूप में दर्ज है। वायरल फोटो में वह हिस्ट्रीशीटर भाजपा विधायक के साथ होर्डिंग पर
दिखाई दे रहा है। तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही विपक्षी दलों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इस पूरे प्रकरण पर भाजपा कार्यकर्ताओं में कन्नी काट प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ नेतृत्व ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हिस्ट्रीशीटर और विधायक के बीच क्या नजदीकी है। मुलाकात का अधिकारिक कारण क्या था? वहीं विपक्षी नेताओं ने इस घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'जो पार्टी
अपराध मुक्त राजनीति की बात करती है, उसके मंच पर अपराधियों की मौजूदगी। फिलहाल यह मामला अलीगढ़ की सियासत में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है, और स्थानीय राजनीति में नए समीकरणों सुगबुगाहट भी देखी जा रही है।
द शेखर रियल एस्टेट से भी वायरल हुई तस्वीर
अलीगढ़ की मशहूर रियल एस्टेट कम्पनी द शेखर की आई डी से भी यह पोस्ट वायरल हुई, जिसमें साफ लिखा गया है कि जो कल तक अदालत में था, आज बैनर पर हैं.. यही है नया विकास मॉडल !

