अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ब्रज प्रांत के सत्र 2025-26 के लिए प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हो गई है। चुनाव अधिकारी श्री तेजवंत सिंह ने आधिकारिक तौर पर निर्वाचन परिणामों की घोषणा की।
प्रांत अध्यक्ष - प्रो. डॉ. सौरभ सेंगर (पुनः निर्वाचित) व प्रांत मंत्री - श्री आनंद कठेरिया (नवनिर्वाचित)। अलीगढ़ निवासी डॉ. सौरभ सेंगर को एक बार फिर ब्रज प्रांत की कमान सौंपी गई है, वहीं नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री श्री आनंद कठेरिया, निवर्तमान प्रांत मंत्री अंकित पटेल जी का स्थान लेंगे।
पुनः निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष डॉ. सौरभ सेंगर का शैक्षणिक और संगठनात्मक अनुभव अत्यंत प्रभावशाली है। उन्होंने अपनी स्नातक एवं परास्नातक की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) से प्राप्त की और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। वर्तमान में धर्म समाज महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व आप दिल्ली विश्वविद्यालय और एएमयू में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ. सेंगर के नाम अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जर्नल्स में 18 शोध पत्र प्रकाशित हैं और उनके पास एक पेटेंट भी है। वर्ष 2019 से परिषद से जुड़े डॉ. सेंगर ने पूर्व में महानगर उपाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और प्रांत उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी बदायूं में 28 से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले एबीवीपी ब्रज प्रांत के 66वें प्रांत अधिवेशन में अपना विधिवत कार्यभार संभालेंगे।
घोषणा के उपरांत देर रात अभाविप अलीगढ़ के कार्यकर्ताओं ने डॉ. सौरभ सेंगर के आवास पर पहुँचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र जी, तरुण त्रिवेदी, जतिन वार्ष्णेय, हिमांक अरोरा, अंशुल सिंह, रजत गुप्ता, आकाश सिंह, करन, प्रभात, विशाल कुमार, ओम प्रकाश, कपिल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

