अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। बिजली के निजीकरण के फैसले, स्मार्ट मीटर योजना, बिजली विधेयक 2025 आदि के विरोध में लाल डिग्गी पर चल रहे धरने में शुक्रवार को बड़ी संख्या में उपभोक्ता शामिल हुए।
शहरी क्षेत्र में नगला महताब की 50 से अधिक महिला उपभोक्ता धरने में स्मार्ट मीटर हटाने का मांगपत्र लेकर पहुंचीं। बिजली विभाग को स्मार्ट मीटरों को हटाने के लिखित मांगपत्र सौंपे गए। धरने के 18 वें दिन सभा को संबोधित करते हुए भाकियू हरपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना जनता के साथ धोखा है। यदि का बिजली के निजीकरण हुआ तो गरीबों के जीवन में अंधकार छा जाएगा। उन्होंने बिजली के तमाम उपभोक्ताओं से बिजली के निजीकरण और स्मार्ट मीटर योजना का विरोध करने की अपील की।
धरना संयोजन समिति के सदस्य सुभाष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कामकाजी और नौकरीपेशा उपभोक्ताओं के लिए साप्ताहिक अवकाश के दिन रविवार को विशेष शिविर होगा। रविवार को शिविर में सरकारी एवं कारखाना कर्मचारी-मज़दूर उपभोक्ता स्मार्ट मीटर हटाने के मांगपत्र देने धरना स्थल पर पहुंचें। इसी क्रम में युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुल्तान सिंह ने कहा कि लाल डिग्गी पर चल रहा धरना स्मार्ट मीटर लगने के बाद परेशान तमाम गरीब उपभोक्ताओं के लिए एक आस बन गया है। उन्होंनें जिले के सभी उपभोक्ताओं से इस धरने का साथ एवं सहयोग देने की अपील की।
इनके अलावा भाकियू नगर अध्यक्ष नसीम राजा, योगेश शर्मा, किसान सभा के जिलाध्यक्ष सूरजपाल उपाध्याय, इदरीश मोहम्मद, केकेयू मंडल प्रभारी सुरेश चंद्र गांधी, जिला उपाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी, मीडिया प्रभारी पप्पू सिंह, भाकियू हरपाल के प्रदेश अध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी, नगर अध्यक्ष संत हरिओम, विनोद कुमार सिंह, रमेश चन्द्र आर्य आदि प्रमुख किसान नेता शामिल रहे।

