ABVP ने हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में नवीन इकाई का किया गठन

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|छात्र हित और राष्ट्र पुनर्निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आज हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में अपनी नवीन इकाई का सफलतापूर्वक गठन किया। इस कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष विजय जी और महानगर मंत्री पीयूष जी की विशेष उपस्थिति रही।

​संगठनात्मक प्रक्रिया के उपरांत नवीन इकाई के लिए निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं। ​इकाई अध्यक्ष: अंशु कुमार, इकाई मंत्री: पवन कुमार, ​उपाध्यक्ष: भानू प्रताप सिंह, अर्जुन कुमार, तनुज कुमार, प्रियांशु विमल, प्रशांत कुमार, ​सह-मंत्री: प्रियांशु कुमार, दीपक कुमार, प्रशांत, प्रिंस कुमार, ​इनके अतिरिक्त, लगभग 20-25 अन्य छात्रों को भी विभिन्न दायित्व सौंपे गए।


​इकाई गठन के साथ ही, ABVP ने कॉलेज में सामाजिक समरसता दिवस का भी आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सभी छात्रों को समरस भारत के महत्व और भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में अवगत कराया।​ इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान, महानगर सह-मंत्री दुष्यंत गौतम, हिमांक अरोरा, आकाश सिंह, अनुज, अमन आदि उपस्थित रहे। 


कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं उपस्थित शिक्षकों ने सभी नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। कॉलेज के शिक्षक नीरज तिवारी, अमित कुमार, हरवीर सिंह एवं जवाहरलाल ने भी इस आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।​ ABVP का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक और सामाजिक रूप से जागरूक कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनाना है।