#Harduaganj: घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस नें किया गिरफ्तार, अतरौली में तमंचा समेत दबोचा

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|
हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 610/2025 धारा 333/74 बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित व हरियाणा राज्य से आजीवन कारावास में दोषी एवं पैरोल से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं|

अभियुक्त द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी की बहन के साथ छेडछाड करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 610/25 धारा 333/74 बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था ।

थाना हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 610/2025 धारा 333/74 बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सनी पुत्र रामजीलाल निवासी मीरपुर थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस, हाल निवासी- नगरिया मोड थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ को थाना क्षेत्र हरदुआगंज से गिरफ्तार किया गया । 

आपको बताते चले कि अभियुक्त सनी उपरोक्त मु0अ0सं0 139/2018 धारा 302/201/376ए भादवि व 6 पोक्सो एक्ट थाना कसौली हरियाणा में आजीवन कारावास को दोषसिद्ध आरोपी एवं पैरोल से फरार है, अभियुक्त सनी उपरोक्त की पैरोल से फरारी के सम्बन्ध में थाना भोंडसी हरियाणा में मु0अ0सं0 367/2025 धारा 9(2) हरियाणा गुड कंडक्ट कैदी (पैरोल) एक्ट पंजीकृत है ।

वहीं थाना अतरौली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 789/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को मय अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया हैं| पुलिस टीम अभियुक्त प्रेम शंकर उर्फ गौड़ा पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम भोजपुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ को मय 01 अवैध तमंचा 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र अतरौली से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 789/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।