अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, गंगीरी|थाना इलाके के गांव भरतपुर निवासी एक युवक ने पुलिस को ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी होने की झूठी सूचना दी थी। जांच में सामने आई हकीकत में पुलिस ने 26 दिसंबर को युवक को हिरासत में लिया है। थाना गंगीरी पुलिस ने बताया है कि गांव के ओमवीर सिंह ने कासगंज के थाना ढोलना के गांव नगला बंजारा वाहिदपुर निवासी विकास की बाइक तीन महीने पहले दो लाख रुपये में गिरवी रखी थी।
25 दिसंबर को दोनों के बीच हिसाब हो रहा था। हिसाब के दौरान दोनों में झगड़ा हो गया। ओमवीर ने पुलिस को ट्रॉली चोरी होने की झूठी सूचना दे दी। पूछताछ में हकीकत सामने आई। पुलिस ने ओमवीर को हवालात में बंद कर दिया। एसआई देवेश कुमार ने बताया कि शाम को दोनों में राजीनाम हो गया।

