डीएम- एसएसपी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुईं बैठक

Aligarh Media Desk


♦️ सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने हेतु  का किया गया आयोजन

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 26.12.2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में  जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में “जिला सड़क सुरक्षा समिति” की संयुक्त बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान जनपद में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों, दुर्घटना संभावित (ब्लैक स्पॉट) स्थलों, यातायात नियमों के उल्लंघन, ओवर स्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन संचालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग न किये जाने जैसे बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई|

 

SSP द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर शीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, जिसमें सड़क की मरम्मत, संकेतक बोर्ड, रिफ्लेक्टर, स्ट्रीट लाइट एवं आवश्यक बैरिकेडिंग शामिल है। साथ ही दुर्घटना के उपरान्त घायलों को समय पर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग को त्वरित रिस्पॉन्स सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिये गये।

_वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जाये, साथ ही जनसामान्य में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विद्यालयों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ।

बैठक में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, यातायात पुलिस सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यों की नियमित समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सके और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके ।