हत्या के मामले में पत्नी और भाई को किया गिरफ्तार
अलीगढ मीडिया डिजिटल,अलीगढ़। जनपद के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गाँव दीन दयालपुर में सचिन पुत्र स्व.विजेन्द्र पाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की सूचना पर थाना हरदुआगंज पुलिस व फील्ड यूनिट टीम द्वारा मौका मुआयना कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया था।वहीं मृतक सचिन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मृत्यु होना आया था जिसके आधार पर थाना हरदुआगंज पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही थी और इस घटना के सम्बन्ध में गांव में गोपनीय पूछताछ एवं गहनता से जांच करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक व उसकी पत्नी में अनबन रहती थी तथा छोटे भाई के साथ इसके अवैध सम्बन्ध थे, जिसके कारण दोनों ने मिलकर सचिन की हत्या की थी।
वहीं इस घटना के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी बुढ़ासी ने थाना हरदुआगंज में मुकदमा पंजीकृत कराया और इसके बाद अभियुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व. विजेन्द्र पाल सिंह व अभियुक्ता मधु पत्नी स्व.सचिन प्रताप सिंह निवासी ग्राम दीनदयालपुर थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ को उनके घर से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है। इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कुलवीर सिंह,उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिह मलिक, अजहर हसन और जितेन्द्र पराशर के अलावा कांस्टेबल मुनेन्द्र कुमार,विपिन कुमार व महिला कांस्टेबल शालू पंवार का विशेष सहयोग रहा।

