जलाली कस्बे से किशोरी लापता, तीन के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज़| थाना हरदुआगंज थाना इलाके के जलाली कस्बे से किशोरी को बहला-फुसलाकार ले जाने का मामला प्रकाश में आया हैं| पुलिस नें तीन युवको के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुये कार्रवाई शुरू कर दीं हैं| मोहल्ला महामाया मगर के रहने वाले एक युवक नें पुलिस को दीं तहरीर में कहा हैं कि मेरी लडकी 21-11-2025 से रात्रि करीब 4 बजे घर से गायब हो गयी है। जिसकी उम्र करीब 18 वर्ष है मेरी लडकी को जगदीश S/O लोकमन का लडका वहला फुसला कर ले गया

है जिसकी जानकारी सुबह होने के बाद पता लगी लोकमन S/O होतीलाल व जितेन्द्र S/O लोकमन हमें 21 तारीख के बाद से ही हमें वायदा देते रहे कि तुम्हारी लडकी कल आ जायेगी अब हमारी सारी उम्मीदे टूट गई तब हमें आपके पास न्याय को आया हूं अतः उपरोक्त व्यक्तियों से मेरी लडकी का पता लगाने की कृपा करें |