अलीगढ मीडिया डिजिटल, भारत| बिहार के बोधगया में शादी में ‘रसगुल्ला युद्ध’! देखनें को मिला| शादी क़ी दाबत में रसगुल्ला कम पड़नें के चलते दूल्हा-दुल्हन पक्ष में जमकर मारपीट हो गई , जिसके बाद शादी अधर में लटक गई| अब पूरे मामले में पुलिस नें कार्रवाई शुरू कर दी है|
बिहार के बोधगया में अनोखा बवाल। होटल में रसगुल्ले कम पड़ने पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग भिड़ गए ।खाना लेते समय लात-घूंसे, कुर्सियाँ तक चल गईं। मारपीट में कई लोग घायल हुए।
शादी टूट गई।

