अलीगढ मीडिया डिजिटल, दिल्ली |सुप्रीम कोर्ट ने 9 महीने की गर्भवती सुनाली खातून और उनके 8 साल के बच्चे को बांग्लादेश से वापस लाने का आदेश केंद्र सरकार को दिया है|
सुनाली खातून सहित 5 फैमिली मेंबर को बांग्लादेशी होने के शक में 18 जून 25 को दिल्ली से हिरासत में लिया गया। 27 जून को उन्हें बांग्लादेश भेज दिया।
सुनाली के पिता भोदू शेख ने दावा किया कि सभी भारतीय हैं। 20 साल से वेस्ट बंगाल और दिल्ली में रह रहे हैं।

