श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के विकास के लिए डॉ उमाशंकर वार्ष्णेय की पूरी टीम कृतसंकल्पित

Chanchal Varma

ALIGARH MEDIA DIGITAL, ALIGARH: बारहसैनी कॉलेज समिति अलीगढ़  के अंतर्गत चल रहे श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय कार्य समिति के निर्वाचन वर्ष 2025  2029 हेतु चुनाव हेतु एक विचार गोष्ठी का आयोजन गायत्री पैलेस गूलर रोड पर हुआ । विदित रहे बारहसैनी कॉलेज समिति के अंतर्गत चल रहे श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति का चुनाव 21 दिसंबर 2025 दिन रविवार को होना निश्चित हुआ है । इसके लिए दो पक्ष इस समय आमने-सामने है ।  

जिसमें से डॉ उमाशंकर वार्ष्णेय के नेतृत्व मे  साथ रहने वाली टीम के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में बुद्धिजीवी इस विचार गोष्ठी में शामिल हुए । इस विचार गोष्ठी में डॉ उमाशंकर वार्ष्णेय ने कहा कि हमारी पूरी टीम श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के विकास के लिए कृत संकल्पित है । उन्होंने महाविद्यालय संबंधी संकल्पित आगामी कार्यों पर भी विस्तृत रूप से सभी को बताया । 

विदित रहे इस गोष्ठी मेंअजय नंदन ग्रुप समर्थित ग्रुप में  प्रधान पद के उम्मीदवार डा उमाशंकर वार्ष्णेय, सेक्रेटरी के पद के लिए एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष हेतु राजीव वार्ष्णेय एल आई सी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उप प्रधान हेतु  सी ए सचिन आर्य,  कनिष्ठ उप प्रधान हेतु आमोद कुमार महाशय, वरिष्ठ जॉइंट सेक्रेटरी हेतु संदीप कुमार घी,  कनिष्ठ जॉइंट सेक्रेटरी हेतु घनेंद्र कुमार गुप्ता एवं सदस्य पद हेतु रेनू रानी,  मंजू वार्ष्णेय,  सीमा वार्ष्णेय,  एडवोकेट अभिषेक वार्ष्णेय,  अभिषेक गुप्ता जॉर्डन,  अजय कुमार वार्ष्णेय खोवा,  आलोक कुमार गुप्ता एलआईसी,  दीपेश कुमार,  एडवोकेट कपिल गुप्ता स्क्रैप, मुकेश गुप्ता साई,  प्रवीण वार्ष्णेय, डा तुषार वार्ष्णेय, शैलेन्द्र वार्ष्णेय शैलू , हृदेश कुमार वार्ष्णेय मैदान में है ।

 इस गोष्ठी में मुख्य रूप से राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप, राहुल गुप्ता स्क्रेप, नीरू गुप्ता,  अनुपम सज्जू, यतीश वार्ष्णेय,  विष्णु भैया,  नितिन घुट्टी, भुवनेश आधुनिक, धनंजय वार्ष्णेय भय्यन ज्वेलर्स, डॉ सुनील वार्ष्णेय,अजय नंदन वार्ष्णेय, सुशील   वार्ष्णेय आरसी लॉक, डॉ पीसी गुप्ता, देवेंद्र ठेकेदार, कालीचरण ट्रांसपोर्ट, वीरेंद्र कुमार डिब्बा, मनोज पत्रकार, दिनेश भट्टे वाले, इंजीनियर अशोक वार्ष्णेय, नवीन मामा, लक्ष्मी नारायण लच्छो जी, इंजीनियर हरेंद्र वार्ष्णेय, नवल किशोर जी लोहे वाले, कमलकांत वार्ष्णेय, श्याम भैया, भगवान भैया, बृजेश कंटक, गौरव एल्ड्राप,  मनोज गोटेवाल, सुधीश कुमार गुड्डू, मुकेश शिशु , एडवोकेट प्रीति वार्ष्णेय शिशु, शैल वार्ष्णेय,  लाजपत राय , अतुल सराफ, अमित शेखर सर्राफ, प्रमोद कुमार पम्मी, हंसपाल गुप्ता, दाऊ दयाल गुप्ता,  राजीव लीडर, राजेंद्र वार्ष्णेय चीफ, पप्पू चौधरी चंदौसी, सुरजीत देव एटा, सज्जन कुमार, दिनेश शास्त्री, देवेंद्र कुमार पट्टी वाले, उमेश चंद  सरकोंडा, मुकेश सरकौडा , सुभाष लिटिल, मनीष राय, सुबोध स्वीटी, इंजी अमृत पाल वार्ष्णेय , मनोज पप्पू खलीफा, संजय बालाजी, विवेक गुप्ता पलक, दीपेन्द्र वरहने , राम किशन घी वाले , बाल किशन बल्लों , बृजराज वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे. ।

 

Tags