#हरदुआगंज: मीट दुकानदार पिटाई प्रकरण में पुलिस नें चलाई गिरफ्तारी एक्सप्रेस, अबतक तीन को भेजा जेल

Aligarh Media Desk
:

अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज। शनिवार को कस्बे के हनुमानगढ़ी मार्ग पर एक मीट विक्रेता पर संरक्षित पशु का मीट बेचने आरोप लगाकर पीटने और उसकी बाइक में तोड़फोड़ में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई।

हरदुआगंज थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। दोनों का पुलिस ने चालान कर दिया है। सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि हरदुआगंज निवासी नामजद शीलू राजपूत और अनुज पंडित को मामले में पकड़ा गया था। अतरौली क्षेत्र के निवासी शरीफ ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि करीब एक दशक से वह हरदुआगंज के मोहल्ला गुड़ियाई में रहकर हरदुआ गांव के रास्ते पर मीट की दुकान चलाते हैं।

शनिवार को बजरंग दल और गोरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने संरक्षित पशु का मीट बेचने का आरोप लगाकर रास्ते में रोककर बुरी तरह पीटा। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी थी।