असली नोट दिखाकर नकली नोट बेचने वाले टप्पेबाज गिरोह को अलीगढ पुलिस ने दबोचा

Chanchal Varma

अलीगढ मीडिया डिजिटल , अलीगढ| थाना बन्नादेवी पुलिस टीम द्वारा ठगी/ टप्पेबाजी / चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है , पुलिस ने इनके कब्जे से 75000/- रुपये, नकली नोटों की 12 गड्डी, अवैध तमंचा कारतूस, अवैध चाकू, एक VERNA कार, एक एक्टिवा व एक नोट गिनने वाली मशीन बरामद किया है| पुलिस के मुताविक गिरफ्तार किये गए गिरोह का सरगना नोयडा से पूरे गिरोह का सञ्चालन करता है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है|


विगत कई दिनों से थाना क्षेत्र में ठगी/टप्पेबाजी व चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में थाना बन्नादेवी पर मु0अ0सं0 963/25 धारा 303(2)/318(4) बीएनएस व मु0अ0सं0 948/25 धारा 318(4) बीएनएस, मु0अ0सं0- 930/2025 धारा 318(4) बीएनएस पंजीकृत किये गये थे ।


उच्चाधिकारियों द्वारा ठगी/टप्पेबाजी /चोरी की घटनाओं का खुलासा करने एवं संबंधित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना बन्नादेवी पुलिस टीम द्वारा मजबूत मुखबिर तंत्र की मदद एवं मेहनत/ लगन से तत्परता दिखाते हुए सीधे साधे लोगों के साथ धोखाधड़ी कर झाँसे में लेकर उनका सामान व पैसों की ठगी, चोरी करने की योजना बनाने वाले अभियुक्तगण 1.शकील पुत्र निजामुद्दीन निवासी गली सिद्दीकियान थाना रोरावर अलीगढ़ 2.गुड्डू उर्फ नईम पुत्र स्व0 अब्दुल वहाब खान निवासी ए0डी0ए0 कालोनी शाहजमाल रोड थाना देहलीगेट अलीगढ़ 3.दानिश पुत्र तज्जू निवासी जंगलगढ़ी थाना देहलीगेट अलीगढ़, 4.विजय कुमार पुत्र राधिका प्रसाद निवासी ग्राम हैदराबाद थाना परसंरामपुर जनपद बस्ती, 5.शुभकरन पुत्र कप्तान सिंह निवासी नगवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा, 6.आर्यन राज पुत्र सुबोध कुमार निवासी भुकराहल थाना बैगनिया जनपद सीतामणी बिहार को नुमाइश ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 75000/- रुपये, चूरन वाले बच्चों के खेलने के 200 के नोट की 04 गड्डी, 100 के नोट की 08 गड्डी (जिनमें ऊपर व नीचे एक एक नोट असली है), एक अवैध तमंचा 315 बोर व 05 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अवैध चाकू, एक सफेद रंग की VERNA कार संख्या UP32RE9964, स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर चेसिस नं0 ME4JK158LRD089239 व एक नोट गिनने वाली मशीन (fake note detection machine) बरामद की गई ।

      अवैध तमंचा- कारतूस व अवैध चाकू एवं लोगों को रुपये दुगने करने का झांसा देकर उनके सामान व पैसों की ठगी/चोरी करने की योजना बनाने के आधार पर थाना बन्नादेवी पर मु0अ0सं0 967/25 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम अभि0गण विजय कुमार, शुभकरन, आर्यन राज उपरोक्त, मु0अ0सं0 968/25 धारा 4/25 ए एक्ट बनाम अभियुक्त दानिश उपरोक्त, मु0अ0सं0 969/25 धारा 312/310(4) बीएनएस बनाम अभि0गण शकील, गुड्डू उर्फ नईम, दानिश, विजय कुमार, शुभकरन, आर्यन राज उपरोक्त पंजीकृत किये गये ।

 


गिरफ्तार अभियुक्त-

1. शकील पुत्र निजामुद्दीन निवासी गली सिद्दीकियान थाना रोरावर अलीगढ़ 

2. गुड्डू उर्फ नईम पुत्र स्व0 अब्दुल वहाब खान निवासी ए0डी0ए0 कालोनी शाहजमाल रोड थाना देहलीगेट अलीगढ़ 

3. दानिश पुत्र तज्जू निवासी जंगलगढी थाना देहलीगेट अलीगढ़ 

4. विजय कुमार पुत्र राधिका प्रसाद निवासी ग्राम हैदराबाद थाना परसंरामपुर जनपद बस्ती

5. शुभकरन पुत्र कप्तान सिंह निवासी नगवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा