दिव्य खेल महोत्सव 2025: विजेताओं के सम्मान के साथ दूसरा दिन संपन्न

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। आजाद फाउंडेशन सोसाइटी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिव्य खेल महोत्सव 2025 के दूसरे दिन अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से यह साबित किया कि हौसलों के आगे शारीरिक अक्षमता कोई बाधा नहीं है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रामसखी कठेरिया (पूर्व सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग) ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हैं।

आजाद फाउंडेशन सोसाइटी की सचिव साजिया सिद्दीकी एवं अध्यक्ष शनीला सिद्दीकी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अर्चना फौजदार ने किया। विभागीय प्रतिनिधि शशि शेखर ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य वक्ता रशीद फरीदी (भूगोल विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) एवं मंजू भारती ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


🏆 प्रतियोगिताएँ एवं परिणाम

कुमार वर्ग: विजेता – कुमार जी, उपविजेता – चंद्रशेखर

बालिका वर्ग: विजेता – नेहा राजपूत, उपविजेता – हरिता यादव

बालक वर्ग: विजेता – शुभम मिश्रा, उपविजेता – दिव्यान

100 मीटर रेस: प्रथम – Shaad, द्वितीय – Rehan, तृतीय – Shoiab

कैरम: उत्कृष्ट प्रदर्शन – Mohd. Junaid, Akhlaq Hamza

(अन्य प्रतिभागी: Adil Khan, Rohit, Renu Sharma, Mansi, Kamal Sharma, Shubham Mishra, Umesh Kumar, Neeraj Gupta)


राज्य स्तरीय इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश के कुल 22 ज़िलों ने भाग लिया, जिनमें अलीगढ़, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, जौनपुर, आगरा, एटा, अमेठी, बुलंदशहर, बदायूं, फिरोजाबाद, अयोध्या, मेरठ, मथुरा, बरेली, बिजनौर सहित अन्य ज़िले शामिल रहे।

बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति में विजेताओं का सम्मान किया गया और खेल भावना के साथ महोत्सव का दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।