अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|गत दिसंबर की देर शाम हुए बहुचर्चित टीचर दानिश राव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में नकाबपोश बाइक सवार हमलवारों ने टीचर को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी सलमान ने अपने साथी मित्र के जेल जाने का बदला लेने के लिए टीचर की हत्या कराई थी और अपने शूटर दोस्तों फहाद और यासिर के जरिए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को सिविल लाइन से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शूटर फहाद और यासिर की तलाश में दबिश जारी है। एसएसपी नीरज जादौन ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया।
सिर्फ 15 मिनट में सारसौल चौराहे पर पहुंच गए थे हत्यारे
एएमयू में शिक्षक की हत्या करने के बाद हत्यारे कैनेडी हाल के सामने पहुंचे। यहां से सुलेमान हाल होते हुए गेम्स कमेटी के रास्ते से वीसी आवास के पास से निकले। फिर बाबे सैयद होते हुए नगला पटवारी व जमालपुर पहुंचे। लाइब्रेरी कैटीन पर लगे कैमरे के अलावा हत्यारे सुलेमान हाल पर लगे कैमरों में भी कैद हुए थे। सारसौल चौराहे पर कैमरे में दिखे थे। एएमयू से हत्या के बाद 9:15 बजे सारसौल चौराहे पर 15 मिनट बाद पहुंच गए थे। इसके बाद कार व स्कूटी से गभाना पहुंचे। यहां स्कूटी को खाई में फेंक दिया। इसके बाद तीनों एक साथ कार में दिल्ली चले गए। यह सब सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए। पुलिस के लिए यही फुटेज महत्वपूर्ण साचित हुए और शिक्षक हत्याकांड के पर्दाफाश की राह आसान होती चली गई।

