अतरौली विधानसभा में लोधी समाज पर सबसे सटीक बैठते हैं राजनीतिक समीकरण, समाजवादी पार्टी की ओर बढ़ता रुझान!

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| अतरौली विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों राजनीतिक गतिविधियां तेज़ होती दिखाई दे रही हैं। क्षेत्र के राजनीतिक समीकरणों पर नज़र डालें तो लोधी समाज पर सबसे सटीक संतुलन बैठता हुआ माना जाता है। ऐसे में लोधी समाज का रुझान जिस दिशा में जाता है, उसका सीधा असर विधानसभा के परिणामों पर पड़ता है। हाल के दिनों में लोधी समाज का झुकाव समाजवादी पार्टी की ओर बढ़ता हुआ देखा जा रहा है।

इसी क्रम में समाजवादी पार्टी से अतरौली विधानसभा की तैयारी कर रहे गगन लोधी ने कासगंज स्थित लोधी समाज के वरिष्ठ नेता एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आदरणीय मानपाल सिंह लोधी जी के आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी कासगंज के जिला अध्यक्ष विक्रम यादव भी साथ मौजूद रहे।

मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी की वर्तमान स्थिति, संगठन को मजबूत करने, सामाजिक एकजुटता और आगामी रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। मानपाल सिंह लोधी जी को समाजवादी पार्टी में लोधी समाज का एक प्रभावशाली और अनुभवी नेता माना जाता है, और राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि लोधी समाज से जुड़े राजनीतिक निर्णयों में उनकी भूमिका अहम रहने वाली है।

अतरौली विधानसभा से तैयारी कर रहे गगन लोधी ने वरिष्ठ नेता से मार्गदर्शन और आशीर्वाद लिया। मानपाल सिंह लोधी जी ने उन्हें पूरा आशीर्वाद देते हुए भरोसा और सहयोग का आश्वासन भी दिया।

यह मुलाकात लोधी समाज के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी सकारात्मक संदेश देने वाली मानी जा रही है, और आने वाले समय में इसके राजनीतिक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।