अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पश्चिम एशियाई एवं उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग की शोध छात्रा सैयदा नदा कादरी ने अपने पीएचडी शोध के अंतर्गत इराक गणराज्य में अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक फील्डवर्क सफलतापूर्वक पूरा किया है।
उन्होंने अपने “संघर्षग्रस्त समाजों में आस्था-आधारित शांति निर्माणः इराक की कादिरी सूफी परंपरा का एक अध्ययन” शोध में सूफी संस्थाओं की भूमिका, सामाजिक एकता को मजबूत करने, शांति स्थापना और संघर्ष कम करने के प्रयासों का अध्ययन किया है। यह फील्डवर्क के दौरान सैयदा नदा कादरी बगदाद विश्वविद्यालय में विजिटिंग रिसर्च स्कॉलर के रूप में रहीं।
इस शोध यात्रा को नई दिल्ली स्थित इराक गणराज्य के दूतावास के सहयोग से संभव बनाया गया। बगदाद विश्वविद्यालय में उन्होंने राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रो. डॉ. हुसैन मजहर खलफ के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य किया।
इस फील्डवर्क की सफल समाप्ति एएमयू के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग को दर्शाती है और शांति अध्ययन, मध्य पूर्व अध्ययन तथा आस्था-आधारित संघर्ष समाधान के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के योगदान को भी रेखांकित करती है।

