देश के वीर क्रांतिकारीयो की चित्र बनाने की प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | शुक्रवार को महर्षि वाल्मीकि महोत्सव मेला समिति के संस्थापक संयोजक व विराट हिंदू सम्मेलन महानगर टोली के सदस्य संदेश राज् के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता आयोजन किया गया जिसमें केशव नगर के होने वाले विराट हिंदू सम्मेलनों के निमित्त एक हस्तलिखित निमंत्रण कार्ड व देश के वीर क्रांतिकारियों के चित्र बनाने की प्रतियोगिता दिनांक 21-1- 2026 सुबह 10:30 बजे स्थान आर्य समाज मंदिर पर भव्य रूप से आयोजित की जा रही है जिसमें सैकड़ो की संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे आर्टिस्ट डॉक्टर लक्ष्मी ने कहा कि विराट हिंदू सम्मेलन के लिया महानगर में हो रहे भव्य सम्मेलनों के निमित्त हस्तलिखित बच्चों द्वारा निमंत्रण कार्ड एव देश के वीर क्रांतिकारीयो की चित्र बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है महर्षि वाल्मीकि महोत्सव मेला समिति के संस्थापक अध्यक्ष व विराट हिंदू सम्मेलन की महानगर शाखा टोली के सदस्य कार्यक्रम संयोजक संदेश राज ने कहा कि 1925 में केशव राव बाली राव हेडगियर जी द्वारा एक छोटा पौधा रूपा गया था|

 आज वह पूरे विश्व में वटवृक्ष बैंक खड़ा हुआ है जिसको 2025 में 100 वर्ष पूर्ण करने पर संघ शताब्दी वर्ष की कार्यक्रम के निमित्त हिंदू समाज को जागृत व एकजुट करने के लिए भव्य विराट हिंदू सम्मेलन हिंदुओं एवं समाज के द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं इसी के चलते सैकड़ो की संख्या में बच्चों की हस्तलिखित व महापुरुषों के चित्र बनाने की प्रतियोगिता की जा रही है आर्टिस्ट मिंटू डगोंर ने कहा कि विराट हिंदू सम्मेलन के निमित्त हिंदु घरों में निमंत्रण देने के लिए बच्चों द्वारा हस्तलिखित हिंदू सम्मेलन कार्ड वह महापुरुषों के चित्र की प्रतियोगिता जिसमें जूनियर6 से 8 तक के सीनियर में 8 से 12 तक पोस्टर सीनियर12 से ग्रेजुएट वाले प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे जिसमें सभी केटेगरी में फर्स्ट सेकंड थर्ड से पुरस्कृत किया जाएगा व सभी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा|

जिसमें मुख्य राम शंकर जी वह पुरस्कार वितरण गोविंद जी रहेंगे प्लीज वार्ता में सर्वश्री संदेश राज आर्टिस्ट डॉक्टर लक्ष्मी आर्टिस्ट मिंटू डेकोर सोनिका सिंह गुरबख्श बक्शी अमरजीत सिंह खालसा मौजूद रहे|