#Aligarh_exhibition_2026| आधी-अधूरी और कागजी तैयारियों के बीच शुरू हुईं बंदरबाँट वाली "नुमाईश"

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जनपद अलीगढ़ में लगने वाली राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) का प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा उद्घाटन किया गया| इस दौरान नुमाइश में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध रहे और सीसीटीवी कैमरों/ ड्रॉन से भी नज़र रखी गई|

जनपद अलीगढ़ में आयोजित होने वाली राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) का उद्घाटन प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी अलीगढ़ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा प्रभारी मंत्री महोदय का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रदर्शनी परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी एवं अन्य सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं, ताकि आमजन निर्भीक होकर प्रदर्शनी का भ्रमण कर सकें ।

नुमाइश में सुरक्षा व्यवस्था हेतु अस्थाई 06 थाने और 10 चौकियों का गठन कर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है । आपात स्थिति से निपटने एवं फायर सुरक्षा हेतु 04 अग्निशमन केन्द्र बनाये गये हैं। संदिग्धों एवं अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने हेतु सूचना विभाग के साथ-साथ गुण्डा दमन दल व अभिसूचना तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।

राजकीय औधोगिक एव कृषि प्रदर्शिनी अलीगढ़ (अलीगढ़ महोत्सव-2026) के उद्घाटन समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री मा० लक्ष्मी नारायण जी से मुलाकात करता अलीगढ़ स्केटर युसुफ़ खान|

आज अलीगढ़ महोत्सव के उद्घाटन समारोह के अवसर पर केबिनेट मंत्री मा० लक्ष्मी नारायण जी ने स्केटर युसुफ़ खान को स्वयं आवाज़ देकर अपने पास बुलाया और उसके साथ उन्होंने फोटो खिंचवाया और उसे आशीर्वाद व शुभकामनाएं

राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ (नुमाइश) में कन्ट्रोल रुम तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से विशेष सतर्क दृष्टि एवं वायरलेस सेट के माध्यम से उचित संपर्क बनाये रखने की व्यवस्था की गई है। रात्रि में विशेष सुरक्षा दृष्टि रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। भारी बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित किया गया है ।

गैर जनपद से डयूटी पर आने वाले पुलिस बल के लिए रुकने व भोजन हेतु अलग से मैस का प्रबन्ध किया गया है। आने-जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है । सीसीटीवी कैमरों के साथ- साथ ड्रोन से भी निगरानी रखी जायेगी ।

विदित है कि थाना बन्नादेवी क्षेत्रांतर्गत स्थित नुमाइश ग्राउण्ड मैदान पर दिनांक 16.01.2026 से 13.02.2026 तक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) लगेगी। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधि, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे ।