वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय दिनेश चंद्र हितैषी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Aligarh Media Desk

 


उपजा द्वारा अंग्रेजों के दांत खट्टे कर देने वाले भारत माता के लाल मदन लाल हितैषी को किया याद

एक मत से मदनलाल हितैषी की प्रतिमा चौराहे पर लगाए जाने पर सहमति 

प्रदर्शनी में हितैषी जी के नाम से हर वर्ष पुरस्कार की घोषणा 

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन अलीगढ़ की मंडल इकाई द्वारा 17 जनवरी को मनोहर वाटिका में स्वर्गीय श्री दिनेश चंद्र हितैषी जी की पुण्यतिथि पर महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मदनलाल हत्याशी जी का पत्रकारिता के विकास में योगदान पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र अग्रवाल जी ने करी । विशेष शक्ति के रूप में उत्तर प्रदेश जनरल संगठन के प्रदेश सचिव प्रदीप शर्मा जी ने उपस्थित होकर सभी मंडल इकाई के पदाधिकारीयों की हौसला अफजाई करी। 

कार्यक्रम का शुभारंभ महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मदनलाल हितैषी व पुण्यतिथि पर वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी स्वर्गीय दिनेश चन्द हितैषी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। 

विशिष्ट अतिथि उपजा के प्रदेश सचिव प्रदीप शर्मा जी ने कहा कि जिन लोगों की वजह से आज हमें आदर सम्मान मिलता है हम लोगों को भी चाहिए कि स्वर्गीय हितैषी जी जैसे व्यक्तित्वो को हमें वर्ष में एक या दो बार उन्हें याद कर कर उनके मार्ग पर चलने के लिए पढ़ करना चाहिए और स्वर्गीय श्री मदनलाल हितैषी जी जैसे महान प्रेरणास्रोत की प्रतिमा शहर के मुख्य चौराहे पर लगानी चाहिए जिसके लिए सभी लोगों ने एक स्वर से समर्थन किया। 


वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल जी ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि हितैषी जी अलीगढ़ ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में उनका स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में नाम है वैसे व्यक्ति थे जिनकी मृत्यु के समय अलीगढ़ में पान बीड़ी चाय वाले की दुकान तक बंद थी ऐसा ऐतिहासिक बंद आज तक किसी की मृत्यु के उपरांत नहीं देखा गया। उनका मार्गदर्शन ही हम सभी पत्रकारों के विचारों की जननी है। आज पत्रकारिता व्यापार की दृष्टिकोण से देखी जाती है लेकिन पत्रकारिता कभी व्यापार नहीं बन सकती पत्रकारिता समाज की सेवा के लिए ही की जाती थी। 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मदन लाल हितैषी जी के बारे में बोलते हुए उनके पौत्र प्रशांत हितैषी ने बताया कि आजादी के बाद हितैषी जी ने 1949 में पत्रकारिता को समाज सेवा का हथियार बनाया और दैनिक प्रकाश समाचार पत्र के माध्यम से लोगों में बुराई के खिलाफ लड़ने की चेतना जगाई और समाज को सही दिशा की तरफ अग्रसर किया उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह जी बाबूजी के पास यही प्रेस में उनके साथ पड़े रहते थे जिन्हें बाबूजी प्यार से करुआ कहते थे उसे समय ठाकुर इंद्र पाल सिंह विधायक थे जो उन्हीं के साथ कल्याण सिंह जी अपनी राजनीति की प्रथम सीढ़ी चढ़ रहे थे बाबूजी को अपना गुरु मानते थे यह बाद मुझे स्वयं माननीय कल्याण सिंह जी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान मुझे नाम पूछने के बाद बताइए और प्रेस में उपस्थितिक सुरंग का जिक्र किया इसके बारे में कम लोग जानते हैं जिसकी वजह से मैं चौंक गया और मैं अपने पिता जी से इसकी पुष्टि करी पिता स्वर्गीय दिनेश चंद्र हितैषी जी कोई याद करते हुए वह भावुक हो गए और बताया कि पिताजी ने सदैव सादगी से जीवन जीते हुए बाबा जी के दिखाई मार्ग पर अपना जीवन समाज सेवा में निछावर कर दिया और प्रकाश की मशाल को संभाला मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो मैं उनका वंशज हूं और इस मशाल की कमान मेरे पास है मैं सदैव उनके दिखाए मार्ग पर चलने को प्रयत्नशील रहूंगा।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार आलोक सिंह ने बताया की हितैषी जी वह शख्स हैं जिनका सानिध्य पाकर बड़े-बड़े पत्रकारों की पत्रकारिता और समाजसेवियों के जीवन की शुरुआत हुई है उन्होंने बताया कि अमर उजाला के स्वामी की पत्रकारीता की शुरुआत भी हितैषी जी के सानिध्य में ही हुई थी। उन्होंने प्रकाश का पर्यायवाची अमर उजाला समाचार पत्र का नाम रखा।

प्रावदा दैनिक के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुबोध सुहृद जी ने बताया कि मेरा स्वर्गीय दिनेश हितैषी जी और उनके परिवार से पारिवारिक संबंध है वह मेरे बड़े भाई समान थे अलीगढ़ में उस जमाने में बहुत कम समाचार पत्र थे लेकिन आपस में सभी लोगों में सामंजस्य रहता था मेरे पिताजी महेश सुहृद जी भी इस समय सभी लोग साथ-साथ पत्रकारिता के द्वारा समाज सेवा कर रहे थे बड़ी-बड़ी कठिनाइयों को लेकर अधिकारी भी उन लोगों के पास जाते थे और वह लोग चुटकियों में उन सभी कठिनाइयों को दूर कर देते थे।

वरिष्ठ पत्रकार राज नारायण जी ने हितैषी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हिताची जी ने समाज और पत्रकारिता को अपना जीवन समर्पित कर दिया हम लोगों को हम लोगों को भी उनके मार्ग पर चलते हुए उनके लिए कार्य करना चाहिए यह भी हमारे जीवन के लिए प्रेरणा स्रोत ही बनेगा और प्रदेश रतन के लिए उनके नाम को अग्रसर करने के लिए बात कही जिसकी सभी लोगों ने 

कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री मंडल पूजा विशाल अग्रवाल ने किया। और स्वर्गीय हितैषी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान राष्ट्रगान कर सभी पत्रकारों ने भारत माता की जय के नारो से गुंजायमान हुआ परिसर।

कार्यक्रम में सुरेंद्र अग्रवाल, ममता शर्मा, सुशील शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, मोहित शर्मा, बबलू सैनी, रजनी रावत, तेजवीर सिंह चौहान, विशाल अग्रवाल, प्रशांत हितैषी, सुबोध सुहृद, आकाश कुमार, प्रदीप व्यास, प्रदीप शर्मा, नम्रता शर्मा, देवेंद्र पाल, संजीव शर्मा, पीयूष कुमार शोधार्थी, आलोक सिंह, रामेश्वर शर्मा, नीतीश कौशिक, आशीष शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।