अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, उत्तर-प्रदेश| कौशाम्बी ज़िले से एक बेहद शर्मनाक, संवेदनशील और निंदनीय खबर आई है| ख़बर के मुताबिक सोशल मीडिया पर फेमस होने और लाइक-फॉलोवर्स बढ़ाने की होड़ में एक युवक ने न सिर्फ देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया, बल्कि एक बेज़ुबान जानवर के साथ अमानवीय और क्रूर व्यवहार करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद जिले में आक्रोश का माहौल बन गया है। आम लोगों के साथ-साथ एनिमल लवर्स और सामाजिक संगठनों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस नें वीडियो का संज्ञान लेते हुये सुसंगत धाराओं में राहुल नाम के युवक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दीं हैं|
वायरल हो रही वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कौशाम्बी ज़िले का रहने वाला युवक गोविंद कुमार सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के लिए एक चूहे को धागे से बांधकर उसके साथ क्रूरता करता नजर आ रहा है। वीडियो में जानवर को जानबूझकर पीड़ा पहुंचाई जा रही है, जो पशु क्रूरता कानूनों का खुला उल्लंघन है। यही नहीं, वीडियो के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का भी अपमान किया गया, जिससे देशभक्ति की भावनाएं आहत हुई हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने यह आपत्तिजनक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट “visraj61 गोविंद कुमार” नाम की आईडी से पोस्ट किया था। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। लोग इसे सस्ती लोकप्रियता पाने की घटिया कोशिश बता रहे हैं और आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। एनिमल लवर्स ने इस मामले को लेकर गहरी नाराजगी जताई है और इसे इंसानियत को शर्मसार करने वाला कृत्य बताया है।
इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग और फेमस होने की अंधी दौड़ पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगो का कहना है कि लाइक और व्यूज की चाहत में इस तरह के कृत्य न सिर्फ कानूनन अपराध हैं, बल्कि समाज के लिए भी बेहद खतरनाक संदेश देते हैं। फिलहाल CO मंझनपुर शिवांक सिंह नें बताया हैं कि पुलिस नें कार्रवाई करते हुये आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दीं हैं |

