अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| थाना हरदुआगंज व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीमों द्वारा हत्या की घटना का खुलासा कर मु0अ0सं0 546/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं | नवम्बर माह में मछुआ नहर के किनारे एक अधजली बाईक बरामद हुईं थीं जिसके बाद एक युवक नें अपने भाई दिनेश कुमार उर्फ अबनू पुत्र वीरेन्द्र पाल सिंह निवासी नगरिया भूड थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ के घर से चले जाने## के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी । उक्त पर कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज व काल डिटेल के आधार पर गुमशुदा दिनेश उर्फ अबनू को खोजने का प्रयास किया जा रहा था।
दिनांक 14.11.2025 को ग्राम चंगेरी नहर पटरी के पास एक व्यक्ति का नर कंकाल, कपडे, चप्पल आदि मिले थे जिसकी शिनाख्त दिनेश कुमार उर्फ अबनू के परिवारीजनों ने दिनेश उर्फ अबनू के रूप में की गई थी । प्रकरण में गुमशुदगी को हत्या में तरमीम कर मु0अ0सं0 546/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
घटनास्थल का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन व फील्ड यूनिट द्वारा किया गया था । उक्त घटना के खुलासे हेतु एसएसपी महोदय द्वारा थाना हरदुआगंज व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया था। टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 22.12.2025 को मृतक की मोटरसाईकिल गांव मई के जगंल में बनी अस्थाई नहर के पास से प्राप्त हुई थी । गठित टीमों द्वारा घटनाक्रम की गंभीरता से जाँच, इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य साक्ष्यों के आधार कई संदिग्धों से पूछताछ की गई थी । प्रकरण में टीमों द्वारा सीडीआर,टॉवर डम्प, सीसीटीवी फुटेज व डीएनए प्रोफाइलिंग के माध्यम से घटना का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्त विष्णु को मृतक की बाइक व आलाकत्ल बसौली के साथ थाना क्षेत्र हरदुआगंज से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त विष्णु ने बताया कि मृतक दिनेश कुमार उर्फ अबनू मेरे साथ पैसे लगाकर लूडो खेलता था, लूडो के खेल में मेरे द्वारा 7,000/- रूपये दिनेश से जीत लिये गये थे, मेरे द्वारा पैसे मांगने पर मृतक मेरे जीते हुए पैसे नही दे रहा था और गाली गलौच कर धमकी देता था । दिनांक 03.11.2025 को दिनेश की काल मेरे पास पुनः लूडो पर जुआ खेलने के लिए आयी थी, जिसमें मेरे और मृतक दिनेश उर्फ अबनू द्वारा लूडो पर जुआ खेला गया । जिसमें मृतक दिनेश उर्फ अबनू 10,000/-रूपये और हार गया । मेरे द्वारा पैसे मांगने पर मृतक के द्वारा पैसे न देने, गाली गलौच करने व धमकी देने पर आक्रोशित होकर मैनें दिनेश के सिर पर बसौली से वार कर उसकी हत्या कर दी और मोटरसाईकिल को गांव मई के जगंल में बनी अस्थाई नहर के पास छिपा दिया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
विष्णु पुत्र विजयपाल सिंह निवासी दौलतपुर थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़
आपराधिक इतिहास अभियुक्त विष्णु-
1.मु0अ0सं0 546/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस थाना हरदुआगंज, अलीगढ़
2.मु0अ0सं0 353/2022 धारा 147,149,323,504,506 भादवि थाना हरदुआगंज
गिरफ्तारी का स्थान-
थाना क्षेत्र हरदुआगंज
20.क0ऑ0 अजय कुमार स्वॉट/सर्विलांस सेल जनपद अलीगढ़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के सफल अनावरण करने वाली समस्त टीम को 25,000/- रुपये नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई ।

