#AMU में हिन्दू प्रोफेसर नें लगाया भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न का आरोप

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में राजनीति विज्ञान विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर रचना कौशल ने बड़ा आरोप लगा देशभर में तहलका मचा दिया हैं| हिन्दू महिला प्रोफेसर के इन आरोपों पर अब राजनीतिक बहस भी शुरू हो गई हैं| आरोप हैं कि वे पिछले 27 वर्षों से केवल हिंदू होने की वजह से मानसिक, पेशेवर और संस्थागत उत्पीड़न झेल रही हैं। उन्होंने विश्व विद्यालय में डीन व प्रोफेसर पर गंभीर साम्प्रदायिक टिप्पणियां करने, पद और अधिकारों का दुरुपयोग करने का बड़ा आरोप लगाया है।


प्रोफेसर रचना कौशल कुलपति प्रो. नईमा खातून को शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने ऑडियो रिकॉर्डिंग, उसकी लिखित ट्रांसक्रिप्ट और अन्य दस्तावेज भी संलग्न किए है। प्रो. रचना कौशल ने कहा है कि उनकी नियुक्ति वर्ष 1998 में बतौर लेक्चरर हुई थी। कुछ समय बाद ही विभाग में उनके साथ भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न शुरू हो गया। अब उनकी इस शिकायत के बाद हिंदूवादी नेताओं नें राजनीतिक बहस छेड दीं हैं|