अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज। क्षेत्र के गांव ढसन्ना में जसपाल सिंह प्रजापति का बीती रात बीमारी के कारण निधन हो गया एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे जब ग्रामीण लोग दहा संस्कार के लिए समशान लेकर पहुंचे तो बारिश होने लगी बारिश के बचाव से बचने लिए कोई भी इंतजाम नहीं हैं वहां पर मौजूद लोग खुले में बैठे रहे कुछ लोग तिरपाल ओढ़कर बैठे रहे मजबूरन खुले में संस्कार करना पढ़ता है लेकिन करते क्या मजबूरी ऐसी बन गई अंतिम संस्कार जो करना था मजबूरन तिरपाल डाल कर अंतिम संस्कार करना पड़ा जबकि ये कोई अकेले प्रजापति समाज की परेशानी नहीं हैं गांव में रह रहे हर समाज की परेशानी हैं लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हो चुका है।
(हरदुआगंज से लाखन सिंह क़ी रिपोर्ट)

