CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विभिन्न कम्पनियों के कुल 238 गिरे/खोये मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं|बरामदशुदा मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत ₹ 48,95,287 (अड़तालीस लाख पिचानवे हजार दो सौ सत्तासी रुपये) बताई जा रही हैं|वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बरामद शुदा मोबाइलों को उनके स्वामियों को किया गया वितरित।
◆ अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे।
◆ अलीगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए किया हृदय से धन्यवाद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा CEIR पोर्टल पर खोये/गिरे मोबाइलों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए सर्विलांस की टीम को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु दिये गये आदेश- निर्देशों के क्रम में, पुलिस अधीक्षक अपराध ममता कुरील के निर्देशन में सर्विलांस सेल व थानों की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के कुल 238 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन कीमत करीब 48 लाख 95 हजार 287 रुपये बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।
आज शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय पर बरामद शुदा मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आवेदकों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ व सर्विलांस टीम को धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
_एसएसपी द्वारा आमजन को CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के संबंध में जानकारी दी गई। यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो जाता है, तो CEIR पोर्टल के माध्यम से उसे ब्लॉक कराया जा सकता है, जिससे गुम/गिरे हुए मोबाइल का दुरुपयोग रोका जा सके। महोदय द्वारा आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं लोगों से अपील की कि वे स्वयं सतर्क रहें एवं अपने परिजनों को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करें, ताकि साइबर ठगी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
बरामदगी का विवरण-
238 विभिन्न कम्पनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन कीमत करीब 48 लाख 95 हजार 287 रुपये
पुलिस टीम-
प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम

