इंद्रदेव की परीक्षा पर भारी पड़ा स्वाभिमान: मूसलाधार बारिश के बीच अलीगढ़ में हुआ भव्य ‘हिन्दू सम्मेलन

Aligarh Media Desk

 


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। शहर के रघुवीर पुरी क्षेत्र में आज उस समय राष्ट्रभक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला, जब भारी बारिश और खराब मौसम के बावजूद हिन्दू समाज के सैकड़ों लोगों ने ‘हिन्दू सम्मेलन’ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। "महादेव हिन्दू सम्मेलन समिति, शाहजी भोंसले बस्ती" के तत्वावधान में नीलकंठेश्वर महादेव बगीची (रघुवीर पुरी पुलिस चौकी के बराबर) में आयोजित इस सम्मेलन ने बस्ती में एकता का संदेश दिया। 

बारिश भी नहीं रोक पाई उत्साह

कार्यक्रम की शुरुआत से ही मौसम खराब था और तेज बारिश हो रही थी, लेकिन आयोजन स्थल पर मौजूद हिन्दू समाज के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। हाथ में भगवा ध्वज थामे युवा, प्रबुद्ध जन एवं मातृशक्ति मूसलाधार बारिश के बीच भी डटे रहे। सम्मेलन का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर समाज को संगठित करना और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा।

वक्ताओं ने भरी हुंकार

 मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे आरएसएस के ब्रज प्रांत सह शारीरिक प्रमुख डॉ. रामशंकर ने हिन्दू समाज को संबोधित करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियां ही धैर्य और संगठन की शक्ति की परीक्षा लेती हैं। उन्होंने शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ता पर बल देते हुए राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। डॉ प्रतिभा शर्मा ने राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और कहा कि लव जेहाद से बहिन बेटी को बचाना है, तो कुटुंब को मजबूत करना होगा, परिवार की धुरी मां होती है, उसके द्वारा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, शिवाजी, लक्ष्मीबाई जैसे महान लोग परिवार के संस्कारों से ही महान होते है, प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति सम्मेलन में आशीर्वचन देने आए महंत योगी कौशल नाथ जी महाराज ने कहा कि आज संपूर्ण हिंदू समाज को जागृत होकर एक होकर काम करके देश की आसुरी शक्तियों का नाश करने की आवश्यकता है इसके योजना से हिंदू समाज के अंदर विभिन्न जाति पंथ्यों में बांटने का काम वामपंथियों के द्वारा किया जा रहा है ऐसे कुचक्र को संपूर्ण हिंदू समाज अपने संगठित प्रयास से समाप्त करें एवं संगठित हिंदू समाज की परिकल्पना पूर्ण हो साथ ही साथ देश के अंदर होने वाले धर्मांतरण को रोकने का काम हिंदू समाज के युवा करें एवं पूर्व में जो भी हिंदू समाज से लोग स्वार्थ बस या भय वश किसी भी पंथ में चले गए हैं उनका घर वापसी करने का काम भी हमको करना होगा और संपूर्ण भारत में रहने वाले सभी सनातनी अपनी प्राचीन परंपरा को अपनाते हुए एक साथ मिलजुल कर रहे यही प्रभु हनुमान जी से प्रार्थना है|

उनके साथ ही विशिष्ट अतिथियों में राजू वाल्मीकि जी, कंछी पहलवानजी, वीरेन्द्र श्रीवास्तव जी, प्रेम किशोर पटाखा जी मंच पर उपस्थित रहे, अध्यक्षता हरिकिशन जी बैट्री वालों ने की । अन्य वक्ताओं ने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में योगदान देने का आह्वान किया। 

समिति की सक्रियता रही सराहनीय

 इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में महादेव हिन्दू सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों ने दिन-रात एक कर दिया। इस भव्य हिन्दू सम्मेलन के आयोजन में किन्नर एकता समिति से आरती श्रीवास्तव ने सभी समिति को पदाधिकारियों का शॉल पटका पहनाकर स्वागत किया।आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष हरिकिशन वार्ष्णेय उपाध्यक्ष गोविंद जी चूरन, संरक्षक मयंक कुमार, संयोजक ईशान श्रीवास्तव, सह संयोजक दीपक अग्रवाल, निखिल, ऋषभ, सुमित, सुरक्षा प्रमुख अमित शिवाजी मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त इनके अतिरिक्त बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ ली।