धर्म-कर्म| हरदुआगंज में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु

Aligarh Media Desk

 


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल हरदुआगंज: कस्बा के मोहल्ला अहीरपाड़ा में चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन मंगलवार को कथाचार्य डा. सुरेंद्रानंद गिरी ने कृष्णजन्म की दिव्य कथा का विस्तार से वर्णन किया  कथाचार्य डॉ सुरेंद्र सुरेंद्रनंद गिरी ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। 

शास्त्री ने कहा कि जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। जैसे ही कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ पूरा पंडाल जयकारों से गूंजने लगा ।इस मौके पर श्याम लाल यादव ,विजय यादव ,सोनू यादव, मदन मोहन यादव सुभाष चौहान, नीटू वर्मा, देवेश सक्सेना, शरद यादव, सुशील यादव, रिंकू यादव,  राजू यादव, प्रदीप रावत अध्यापक,आकाश यादव, आदि लोग मौजूद रहे |

(हरदुआगंज से अरुन यादव✍️)