समाजवादी पार्टी के नेता गगन लोधी की पहल से एमसीसी अतरौली में सकारात्मक और समाधानपरक बातचीत
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| एमसीसी अतरौली पर प्रीमियर डेरी से जुड़े किसानों के भुगतान को लेकर उत्पन्न स्थिति पर समाजवादी पार्टी के नेता गगन लोधी जी द्वारा गंभीरता से संज्ञान लिया गया। गगन लोधी जी ने किसानों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए कंपनी प्रबंधन के साथ फिर से बैठकर सकारात्मक और समाधानपरक बातचीत की।
इस संवाद और पहल के परिणामस्वरूप प्रीमियर डेरी प्रबंधन द्वारा समस्त किसानों का पूर्ण एवं अंतिम भुगतान कर दिया गया, जिससे क्षेत्र के किसानों में संतोष और खुशी का माहौल है। किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि गगन लोधी जी के हस्तक्षेप और प्रयास के बिना यह समाधान संभव नहीं था।
प्रीमियर डेरी द्वारा बताया गया कि एमसीसी अतरौली पर विगत वर्षों से किसानों को निरंतर, पारदर्शी एवं उचित दर पर समयबद्ध भुगतान किया जाता रहा है। हालाँकि डेरी सचिव द्वारा आवश्यक किसान विवरण (डेटा) उपलब्ध न कराए जाने एवं दूध की मात्रा में कमी को देखते हुए कंपनी प्रबंधन ने यह निर्णय लिया कि अब “ऑन रूट” प्रणाली के तहत सीधे किसानों से दूध की खरीद की जाएगी।
इस निर्णय को किसानों के हित में बताते हुए किसानों ने कहा कि प्रीमियर डेरी ने समय रहते भुगतान कर अपनी विश्वसनीयता बनाए रखी है और वे आगे भी इसी डेरी से जुड़े रहना चाहेंगे।
किसानों ने समाजवादी पार्टी के नेता गगन लोधी जी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी आवाज़ को मजबूती से उठाया और समाधान तक पहुँचाया।
इस अवसर पर MPD के GM, AGM, एमसीसी ओनर श्री तरुण कुमार वाषनेय, एरिया मैनेजर श्री उमेश यादव, सेंटर इंचार्ज श्री मोहन, केमिस्ट सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। सभी ने कंपनी की नीतियों की सराहना करते हुए इस समाधान को किसानों के हित में बताया।

