सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर आम जनमानस को सचेत करने के लिये यमराज नुक्कड़ नाटक

Aligarh Media Desk

 


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़  : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी नगर महोदय द्वारा स्वयं मौजूद रहकर यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सूतमील चौराहे एवं कम्पनी बाग चौराहे पर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर आम जनमानस को सचेत करने के लिये यमराज नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित कराकर जागरुकता अभियान चलाया गया एवं ट्रैफ़िक के सभी संकेतों को जानने और उनका पालन करने की भी सलाह दी गई| एवं पर शहर प्रमुख चौराहे /तिराहों पर अभियान चलाकर मॉडीफाइड साइलेन्सर, ब्लैक फिल्म, प्रेशर हॉर्न एवं हूटर का उपयोग करने वाले, निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से यान चलाना, मदिरा/मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाना, बिना हेलमेट के दो-पहिया वाहन चलाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न किया जाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना, गलत दिशा में वाहन चलाना, तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये 1249 चालान एवं ई-रिक्शा सीज की कार्यवाही की गई। 

“यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें"