Good_News| नवनिर्मित सोशल मीडिया सेल का ADG जोन नें फीता काटकर किया गया शुभारम्भ

Aligarh Media Desk


एसएसपी अलीगढ़ द्वारा अल्प समय में अत्याधुनिक नवीन सोशल मीडिया सेल का निर्माण कार्य कराया पूर्ण

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा जनपद अलीगढ़ में नवनिर्मित सोशल मीडिया सेल का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


एडीजी जोन द्वारा सोशल मीडिया सेल का निरीक्षण कर वहां स्थापित अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों एवं कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की गई । नवनिर्मित सोशल मीडिया सेल का निर्माण एसएसपी आवास पर किया गया है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिसमें मीडिया मॉनिटरिंग हेतु 04 बड़ी एलईडी स्क्रीन तथा 01 प्रोजेक्टर स्थापित किया गया है। इन उपकरणों के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित होने वाली खबरों एवं गतिविधियों की सतत निगरानी की जाती है।

वर्तमान समय में सोशल मीडिया जनसंचार का एक सशक्त एवं प्रभावी माध्यम है। सोशल मीडिया सेल के माध्यम से पुलिस द्वारा त्वरित, तथ्यपरक एवं सकारात्मक सूचनाओं का प्रसार किया जा रहा है, साथ ही भ्रामक/अफवाह युक्त सूचनाओं का तत्काल खंडन कर जनमानस को सही जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।  कानून-व्यवस्था से सम्बन्धित सूचनाओं एवं पुलिस द्वारा किये जाने वाले सराहनीय कार्यों को प्रचार प्रसार तथा पुलिस-जन संवाद को और अधिक सुदृढ़ करने में मीडिया सेल की महत्वपूर्ण भूमिका है ।

_जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा 24×7 सक्रिय रहते हुए जन शिकायतों एवं सूचनाओं का समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण किया जाता है । सोशल मीडिया सेल में वर्तमान में 02 उपनिरीक्षक, 01 कम्प्यूटर ऑपरेटर व 06 मुख्य आरक्षी/ आरक्षी कार्यरत हैं ।_

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि सोशल मीडिया सेल को पूर्ण रूप से सक्रिय एवं प्रभावी बनाते हुए जनपद पुलिस की कार्यवाहियों, जनहितकारी अभियानों एवं कानून-व्यवस्था से सम्बन्धित सूचनाओं का पारदर्शी, समयवद्ध एवं उत्तरदायी प्रचार-प्रसार किया जाएगा ।

पूर्व में संचालित मीडिया सेल का स्पेस अत्यंत सीमित होने के कारण मीडिया मॉनिटरिंग एवं सूचना संप्रेषण के कार्यों में कठिनाई उत्पन्न हो रही थी। उक्त समस्या को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीन मीडिया सेल का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया।