अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | एडीजी, कमिश्ननर, डीआईजी,डीएम व एसएसपी अलीगढ़ सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थों को खाना परोस कर "बड़े खाने" का शुभारम्भ शुभारम्भ किया|सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ महोदया, पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री प्रभाकर चौधरी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ महोदय के निर्देशन में अथक परिश्रम एवं लगन से ड्यूटीरत रहकर पूरे वर्ष जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बरकरार रखने एवं अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर कार्यवाही करने पर अधिकारियों/ कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु छेरत पुलिस लाइन ग्राउंड में "बड़ा खाना"* का आयोजन किया गया।
पुलिसकर्मियों का मनोबल बढाते हुऐ आपसी मेल मिलाप का सन्देश देकर पुलिस अधि0/कर्मचारियों के साथ रात्रि भोज किया गया। लगभग 1600 पुलिस कर्मियों द्वारा एक साथ सामूहिक रुप से भोज गृहण किया गया ।
सामूहिक भोजन के आयोजन से पुलिस में एक परिवार की भावना विकसित होती है । बड़ा खाना पुलिस विभाग के परम्परागत उत्सव की तरह मनाया जाता है। इस दौरान अलीगढ़ मडंल कमिश्नर श्रीमति संगीता सिंह महोदया, डीएम श्री संजीव सिंह महोदय व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती ममता कुरील, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्री मंयक पाठक, स0पु0अ0/प्रशिक्षु आईपीएस श्री सम्यक चौधरी*, समस्त क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारियों, छेरत पुलिस लाईन में समस्त प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु आरक्षी, समस्त थानों के कर्मचारीगण तथा पेशी कार्यालय/ पुलिस कार्यालय/ रेडियो शाखा/एल0आई0यू0/अग्निशमन के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

