तालानगरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| तालानगरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन के कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी द्वारा प्रतिभाग किया| गुरुवार को शीत ऋतु के दृष्टिगत तालानगरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी द्वारा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए तथा इस मानवीय पहल की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम वर्ग द्वारा इस प्रकार के सेवा कार्य किए जाना अत्यंत सराहनीय है, जिससे जरूरतमंदों को सर्दी के मौसम में राहत मिलती है। एसएसपी ने औद्योगिक संगठनों से सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में निरंतर सहयोग करने की अपील की।