अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। चंडौस थाना इलाके के जहराना-किंहुआ रॉड पर बाईक सवार बदमाशों ने दो महिलाओं समेत चार को दिनदहाड़े लूट लिया। बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने महिलाओं की कुंडल, पेंडल, औऱ चेन लूटकर फरार हो गये। शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए।
खून से लथपथ महिलाओं को ग्रामीणों ने सीएचसी चंडौस ईलाज के लिए भर्ती कराया।
सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जहराना के रहने वाली डॉली अपने पति औऱ ननद के साथ खुर्जा से चामड़ गंगा पूजा करके लौट रही थी। जैसे ही वह किंहुआ के पास जहराना रोड़ पहुची उन्हें बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया औऱ तमंचे की बेल्ट से पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल महिलाओं के कुण्डल, चेन, लॉकेट लूटकर बदमाश फरार हो गयी।