जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

प्रदेश सरकार की मुहिम ‘सरकार जनता के द्वार’ के तहत ग्राम भूड़ा किशनगढ़ी में लगाई चौपाल

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री चौ0 लक्ष्मी नारायण, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण श्री असीम अरूण, राज्यमंत्री जलशक्ति श्री रामकेश निषाद, मा0 राजस्व राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान समेत क्षेत्रीय विधायक ठा0 रवेन्द्रवाल सिंह, मा0 विधायक बरौली ठा0 जयवीर सिंह, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं चौ0 ऋषिपाल सिंह द्वारा छर्रा विधानसभा के ग्राम भूड़ा किशनगढ़ी के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामवासियों को लाभान्वित किया गया।


          कार्यक्रम का शुभारम्भ बड़े ही खुशनुमा माहौल में पूर्व प्रधान श्री नागेन्द्र सिंह एवं वर्तमान प्रधान श्री अतर सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह द्वारा मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। मा0 जनपद प्रभारी मंत्री ने चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘सरकार जनता के द्वार’ अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर तीन सदस्यीय 18 मंत्री समूह गठित किये गए हैं। मण्डल अलीगढ़ के लिए गठित मंत्री समूह के सदस्य के रूप में हम आपके समक्ष उपस्थित हुए हैं। माननीय मंत्री जी ने अधिकारियों को सरकार की मंशा के सम्बंध में अवगत कराते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है इसको ध्यान में रखकर कार्य किया जाए। हर व्यक्ति को न्याय पाने का अधिकार है। इसलिए सोमवार से शुक्रवार तक जन हित से सीधे जुड़ाव रखने वाले कार्यालयों में हर दिन एक घंटे की अवधि जनसुनवाई के लिए नियत की गई है। इस अवधि में अधिकारी जनता से मिलें, शिकायतें/समस्याएं सुनें और मेरिट पर निस्तारण करें। फील्ड में तैनात अधिकारी-कर्मचारी गण जनसमस्याओं के निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता दें। आमजन के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें। यह भी ध्यान रखें कि आपका आचरण आम आदमी के मन में शासन के प्रति विश्वास का आधार बनता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समयवद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। पात्र लोगों को ही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। चिकित्सा सुविधाओं में सुधार हो और कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। सभी अधिकारी गण समय से दफ्तर में बैठें और अपने कार्य में रुचि लें। मंत्री जी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाही की जाए और कृत कार्रवाही से उन्हें अवगत कराया जाए।


 


इनको किया गया लाभान्वित:

 गोदभराई- मा0 मंत्रीगणों द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के दृष्टिगत 7 महिलाओं- तमन्ना, मीनू, तनू, चंचल, सपना, प्रभा, एवं पूनम की गोदभराई कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।


          किसान क्रेडिट कार्ड- दो किसानों को 2.11 लाख एवं 2.70 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र मा0 मंत्रीगण द्वारा प्रदान किये गये।स्वच्छ शौचालय- स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बबिता, रेखा, पूनम कुमारी, विमलेश कुमारी, अंजेश, सोनू, सूरज एवं बलवीर समेत 08 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिये धनराशि स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। 


पौध वितरण- पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत मा0 मंत्रीगणों ने लाला, भुवन विक्रम सिंह, नरेन्द्र सिंह, श्रीपाल सिंह, पप्पू सिंह, बहादुर सिंह, जयपाल सिंह, कालू सिंह, डा0 कोमल सिंह, राकेश कुमार, अन्नू सिंह एवं राजवीर सिंह समेत कुल 12 लाभार्थियों को फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का वितरण किया।विरासत प्रमाण पत्र- योगेश कुमार, विद्या देवी, देवराज सिंह, रूपवती देवी, संगीता, चिराग सिंह, महिमा सिंह, दीक्षा सिंह, सुधीर कुमार, जितेन्द्र पाल, कुशलपाल सिंह, मनोज कुमार, अशोक कुमार, पद्मा चौहान, राजेश कुमार, अनिल कुमार, वीरेन्द्र सिंह, मिथलेश देवी, अंगूरी देवी, कमलेश, महारानी, विपिन कुमार को मा0 मंत्रीगणों ने विरासत प्रमाण पत्र सौंपे। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण समेत जिला स्तरीय अधिकारी एव जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


-------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)