जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

AligarhNews| अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों को किया सम्मानित

0




अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यालय उप श्रम आयुक्त, अलीगढ़ क्षेत्र, 02 जापान हाउस, मैरिस रोड, अलीगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री बी0एम0 शर्मा, सहायक श्रमायुक्त, अलीगढ़ द्वारा कार्यालय परिसर के प्रांगण में उपस्थित मजदूरों/श्रमिकों को अवगत कराया गया कि 40 प्रकार के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य यथा- बैल्डिंग, बढ़ई, राज मिस्त्री, प्लम्बरिंग, लोहार, सड़क बनाना, पुताई, इलैक्ट्रिक वर्क, टाइल्स लगाने का कार्य, मार्बल/स्टोन्स वर्क, सभी प्रकार के पत्थर काटने, तोड़ने व पीसने का कार्य करने वाले, बांध, पुल, मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा करने वाले, ईंट भट्ठों पर ईंट निर्माण का कार्य, मिट्टी, बालू, मौरंग के खनन का कार्य, सीमेंट, कंक्रीट, ईंट आदि ढोने आदि का कार्य करने वाले ऐसे निर्माण श्रमिक जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो, जिन्होंने गत 12 माह में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो, अपना श्रमिक पंजीयन विभागीय पोर्टल पर स्वंय अथवा जन सेवा केन्द्रों  के माध्यम से करा सकते हैं। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए विभिन्न हितकारी योजनायें संचालित की जा रही है, जिनका लाभ निर्माण श्रमिक पंजीयन के बाद ही पात्रतानुसार प्राप्त कर सकते हैं। 

श्री हिमांशु अग्रवाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अलीगढ़ द्वारा 40 प्रकार का उपरोक्त कार्य करने वाले निर्माण श्रमिकों के लिए बोर्ड द्वारा संचालित योजनायें यथा- मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, निर्माण कामगार कन्या विवाह सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना, अन्त्येष्टि सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, आवास सहायता योजना आदि संचालित की जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। निर्माण श्रमिकों को यह भी अवगत कराया गया कि बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों द्वारा पात्रतानुसार संचालित योजनाओं में आवेदन भी विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा सकता है एवं इसकी हार्ड कॉपी मय आवश्यक पठनीय अभिलेखों के साथ श्रम कार्यालय में जमा करायें, इस प्रकार योजनाओं में प्राप्त आवेदनों पर जॉच/सत्यापन की कार्यवाही कराते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं में देय हितलाभ की धनराशि का भुगतान सीधे खाते में कराया जाता है। 

श्री सियाराम, उप श्रम आयुक्त, अलीगढ़ क्षेत्र, अलीगढ़ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बोर्ड द्वारा संचालित निर्माण कामगार कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत 35, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 126, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत 63 लाभार्थियों तथा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कक्षा 9/10/11/12 उत्तीर्ण करने वाले पुत्र/पुत्रियों के साईकिल वितरण हेतु 294 आवेदन स्वीकृत कराये गये। इस अवसर में योजनाओं के हितलाभ वितरण के प्रमाण-पत्र भी पंजीकृत मजदूरों को दिये गये। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को यह भी जानकारी दी गयी कि वे अपने पंजीयन का नियमित रूप से अंशदान/नवीनीकरण भी प्रतिवर्ष ूूण्नचइवबूण्पद पर स्वंय अथवा जन सेवा केन्द्रों (ब्ैब्) के माध्यम से एवं स्थानीय श्रम कार्यालय में आकर करायें, तभी वे अपने पंजीयन की निरन्तरता बनाये रखते हुए संचालित योजनाओं में पात्रतानुसार आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

उप श्रम आयुक्त द्वारा श्रमिकों को यह भी जानकारी दी गयी कि पंजीकृत कारखानों/दुकानों/उद्योगों/वाणिज्यक अधिष्ठानों आदि में नियोजित ऐसे श्रमिक, जिनकी मासिक आय (मूल वेतन ़ महंगाई भत्ता) रू0 15,000/- से अधिक न हो, श्रम कल्याण परिषद, उ0प्र0 द्वारा वर्तमान में 08 योजनायें यथा- गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमिक पुरस्कार राशि योजना, ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना, राजा हरिश चन्द्र मृतक श्रमिक आर्थिक सहायता योजना, दत्तोपंत ठेंगड़ी मृतक श्रमिक अन्त्येष्टि सहायता योजना, डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना, श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना, चेतन चौहान श्रमिक क्रीडा प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही हैं तथा इन सभी योजनाओं में आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है तथा विभागीय वेबसाइट ेचनचसंइवनतण्पद पर जाकर पात्रतानुसार योजनाओं में आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं, साथ ही श्रम कार्यालय आकर और अधिक जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। 

इस अवसर पर श्रमिकों को विभागीय योजनाओं, श्रम कानूनों व श्रमिकों को उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा श्रमिकों से अपील की गयी कि वे पात्रतानुसार विभागीय पोर्टल पर योजनाओं के आवेदन ऑनलाइन करते हुए योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय के श्रीमती आरती अग्रवाल (प्रशासनिक अधिकारी), सर्वश्री उदयवीर सिंह, राजीव सक्सैना, प्रदीप कुमार सक्सैना, गौरव कुमार, विवेक कुमार, श्रीमती शिखा रंजन सक्सैना, कु0 लवली शर्मा आदि का सहयोग रहा तथा बड़ी संख्या में श्रमिकगण उपस्थित रहे। 



अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यालय उप श्रम आयुक्त, अलीगढ़ क्षेत्र, 02 जापान हाउस, मैरिस रोड, अलीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप निम्नलिखित लाभार्थीयों को उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं में हितलाभ वितरण के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये :-


क्रमांक पंजीकृत श्रमिक/लाभार्थी का नाम पिता/पति का नाम पता योजना का नाम हितलाभ की धनराशि रू0 में।

1 श्री संदीप कुमार श्री जयवीर सिंह कुंवर नगर कालौनी, अलीगढ़। मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना रू0 26,000/-

2 श्री सोनू कुमार श्री होडिल सिंह कुंवर नगर कालौनी, अलीगढ़ मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना रू0 26,000/-

3 श्री मनीष कुमार श्री कुमरपाल सिंह कुंवर नगर कालौनी, अलीगढ़ मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना रू0 31,000/-

4 श्री ललित कुमार श्री भगवती प्रसाद भेदसी माफी, अलीगढ़। मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना रू0 56,000/- (जुड़वा पुत्री)

5 श्री चरन सिंह श्री नेक्सेलाल होली चौक, क्वार्सी, अलीगढ़। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 01 साईकिल हितलाभ

6 श्री यतेन्द्र श्री प्यारेलाल क्वार्सी, अलीगढ़। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 01 साईकिल हितलाभ

7 श्री सुरेन्द्र पाल श्री मीर सिंह बेगपुर, गली नंबर 2, अलीगढ़। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 01 साईकिल हितलाभ

8 श्रीमती रजनी स्व0 श्री राम सिंह गंभीरपुरा, रायल टॉकीज, अलीगढ़। अत्येष्टि सहायता योजना रू0 25,000/-

9 श्रीमती शशि श्ज्ञर्मा श्री प्रेमपाल सिंह संजय गांधी कालौनी, रावण टीला, अलीगढ़। अत्येष्टि सहायता योजना रू0 25,000/-

10 श्री सुभाष चन्द्र श्री महीपाल राम नगर, मंजूरगढ़ी, अलीगढ़। आपदा राहत सहायता योजना रू0 1,000/-

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)