अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, न्यूज़ डेस्क| जिला चिकित्सालय में नर्सिंग दिवस मनाया गया जो कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल जन्मदिन वाले दिन मनाया जाता है उनका जन्म 12 मई 1820 को संपन्न ब्रिटिश परिवार में हुआ फ्लोरेंस को दया और सेवा की मूर्ति कहा जाता है अमीर घर में पैदा होने के बाद भी फ्लोरेंस में घायल और बीमार लोगों की सेवा का रास्ता चुना 1854 में क्रीमिया के युद्ध में घायल सैनिकों की सेवा की इसके बाद ही उन्हें द लेडी विद द लैंप की उपाधि से नवाजा गया 13 अगस्त 1910 को फ्लोरेंस नाइटिंगेल का निधन हो गया उनकी याद में ही 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नार्थ आईसीएन में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाने का ऐलान किया इंटरनेशनल नर्स डे पर हर साल नई थिम रखी जाती है आज फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर केक काटकर मिठाई बाटी उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए जिसमें सीएमएस डॉ श्रीमती ईश्वर देवी वत्रा, डॉ चरण सिंह ,डॉ अशोक ,डॉ इकरार, डॉ बिहारी ,मंत्रीका रेनू बाला सिहं, अध्यक्ष मीना देवी, सचिव राधा रानी वर्मा समीला कैथरान , लता, रचना ,निधि राना, संगीत चौधरी आदि सभी नर्स स्टाफ उपस्थित रहे
जानिए, किसे और क्यों कहा जाता है दया और सेवा की मूर्ति? नर्सिंग दिवस कब मनाया जाता है?
मई 14, 2022
0