Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Aligarh| देश के भावी डॉक्टरों ने अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया शुरू



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ|  नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय के गेट के बाहर सड़क पर शुक्रवार को देश के भावी डॉक्टरों ने अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू कर दिया। यूक्रेन-रूस युद्ध आपदा के बीच करीब तीन माह पहले जान बचाकर यूक्रेन से सरकार द्वारा वापस बुलाये गए भविष्य के डॉक्टर अभी तक केंद्र सरकार के स्वदेश में ही आगामी शिक्षा पूर्ण करवाये जाने के आदेश की प्रतीक्षा में भविष्य को लेकर अवसाद में तो आ ही गए हैं, अपितु खाना-पीना भी त्याग सा दिया है।


फलस्वरूप, पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ यूक्रेन एमबीबीएस स्टूडेंट्स, भारत (पीएयूएमएस) के अध्यक्ष आर बी गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार को देश के विभिन्न प्रान्तों के ऐसे ही मेडिकल स्टूडेंट्स ने एनएमसी पर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उक्त जानकारी देते हुए पीएयूएमएस के राष्ट्रीय महासचिव पंकज धीरज ने बताया कि हम सब शांति पूर्वक ढंग से श्देश के मेडिकल सेवा भविष्य को ,स्वदेश में ही आगामी शिक्षा दिलवाने के लिए विगत ढाई माह से मांग पीएम से करते आ रहे हैं,अब सरकार को हमारी शांतिपूर्ण प्रक्रिया को गंभीरता से लेना चाहिए।’ उन्होंने आगे बताया कि आगामी 26 जून को भी देश भर के मेडिकल विद्यार्थी ,दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर श् अनशन श् शुरू करने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी उक्त संबंधित पीआईएल में केंद्र सरकार को  सकारात्मक व मानवीय दृष्टिकोण बाला जबाव भी 29 जून को दाखिल करना है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ