अलीगढ| नेशनल प्रतियोगिता अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में होगी

Aligarh Media Desk
0



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सचिव प्रदीप रावत की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज एसएमबी इंटर कॉलेज में प्रमोशनल स्केटिंग कंपटीशन कराया जिसमें लगभग 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम आए सभी खिलाड़ी शिमला में होने जा रही नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी करेंगे। नेशनल प्रतियोगिता अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में होगी। सचिव प्रदीप रावत ने बताया कंपटीशन में अंडर 4 से 16 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पांच राउंड  रेस में बालिका वर्ग में वंशिका चौहान चैंपियन रही और बालक वर्ग में अंकित  चैंपियन रहा । सचिव प्रदीप रावत ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। 


रेस में बालिका वर्ग में प्रथम आए खिलाड़ियों के नाम कुमारी आध्या, कायरा, वंशिका चौहान, बालक वर्ग में क्वार्ट्ज प्रथम मनव वार्ष्णेय, आरव वार्ष्णेय, मुस्तफा, प्रणव वार्ष्णेय, युसूफ, ईवान, युवानश,  प्रियांशु सिंह, आर्यन, आदविक, बालक वर्ग ईनलाइन में अंकित आर्यन वर्मा,लकी सेगर, प्रिंस राजपूत,  लिपर्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह सभी खिलाड़ी नेशनल इवेंट की तैयारी करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)