BigNews| टप्पल के यमुना एक्सप्रेस वे पर मचाया उत्पात, पुलिस चौकी में लगाई आग

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़|  अग्निपथ सेना भर्ती योजना को लेकर पनपने वाला आक्रोश अभी तक थमा नहीं है और इसे लेकर युवाओं ने जगह जगह रोष प्रदर्शन करते हुए सरकारी संपत्ति का नुकसान किया। इधर इसी क्रम में यमुना एक्सप्रेस वे पर प्रदर्शकारियों ने कई वाहनों को निशाना बनाया औऱ पुलिस चौकी में भी आगजनी की। आपको बता दें कि सरकार द्वारा लाई जाने वाली अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद सभी अग्निवीर अभी से अग्निपथ पर चल पड़े हैं इतना ही नहीं इस योजना को लागू किए जाने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल गई और विरोध प्रदर्शन की इसी आग में कई शहर झुलस रहे हैं।इतना ही नहीं देश में अनेक जगह ट्रेन और बसों पर पथराव की घटनाओं के साथ साथ प्रदर्शन कारियों ने आगजनी करके तमाम सारी सरकारी संपत्ति का नुकसान किया।इधर इसी श्रंखला में अलीगढ़ भी इससे अछूता नहीं रह पाया।


यहां अलीगढ़ के टप्पल में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर अग्निपथ सेना भर्ती योजना का विरोध करते हुए तमाम युवक भारी संख्या में पहुंच गए।इस दौरान यहां अलीगढ़ से नोएडा व नोएडा से अलीगढ़ की दोनों साइड पर सैकड़ों वाहन जस के तस फँसे रहे।इस दौरान यहां यमुना एक्सप्रेस वे पर भारी ट्रैफ़िक जाम हो गया तब पुलिस प्रशासन के लोग उपद्रवियों को समझाने बुझाने में लगे रहे लेकिन बावजूद इसके उपद्रवियों ने किसी की एक नहीं सुनी।खास बात ये है कि उपद्रवियों ने यहां ना सिर्फ यूपी रोडवेज़ की बस में आग लगाई बल्कि पुलिस की गाड़ियाँ तोड़ने के अलावा पुलिस चौकी को भी फूंक दिया। सूत्रों की मानें तो यहां प्रदर्शनकारियों को रोक पाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया जबकि अनिष्ट की आशंका को देखते हुए यहां भारी मात्रा में पुलिस अथवा सुरक्षाबलों की तैनाती की गई और अंत तक पुलिस अथवा प्रशासन के अधिकारी उपद्रवियों को समझाने में जुटे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)