जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

डीएम का बड़ा बयान| कोई भी नौजवान व्यक्ति अपने घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें, दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़|  अग्निपथ सेना भर्ती योजना के विरोध में तहसील खैर के टप्पल व जट्टारी में हुए घटनाक्रम को लेकर डीएम श्री इंद्र विक्रम सिंह ने अपना बयान जारी किया है। डीएम श्री सिंह ने कहा है कि टप्पल व जट्टारी में जो घटना आज हुई है वह अब नियंत्रण में है और पुलिस बल के द्वारा लगातार दंगाइयों पर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के द्वारा अभी तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा दोषी लोगों की धर-पकड़ लगातार जारी है। 


डीएम श्री सिंह ने बातचीत करते हुए अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक अपने घर से बाहर न निकले। सभी लोग अपने घरों में रहें। पुलिस की पकड़ में यदि कोई आ गया और दोषी पाया गया तो आजीवन उसके कैरियर पर आंच आ सकती है इसलिए सभी नौजवानों से अपील है कि वह अपने घरों में ही रहें। आगे बोलते हुए डीएम श्री सिंह ने कहा है कि दोषी लोगों की पहचान पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)