अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़, 17 जूनः एनएसफोर प्रशिक्षकों रीना राज, दीपा राजपूत, हैप्पी सिंह, ऋचा बंसल और राजकुमारी शर्मा वर्षा ने:ग्रीष्म काल में बालों की देखभाल और स्टाइलिंग‘ विषय पर सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड करियर प्लानिंग (सीएसडीसीपी), विमेंस कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में 100 से अधिक प्रतिभागियों को बालों को स्वस्थ, भव्य और गर्मियों के लिए तैयार रखने के लिए आवश्यक सुझाव प्रदान किये।
कार्यशाला का आयोजन सीएसडीसीपी और एनएसफोर अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में कियागया। सीएसडीसीपी की निदेशक, प्रोफ़ेसर नईमा खातून ने कहा कि कार्यक्रम में बालों की देखभाल से सम्बंधित टिप्स, उपचार, रासायनिक रूप से उपचारित बालों की सुरक्षा और स्टाइलिंग करने के तरीके और अन्य विषयों के बीच ग्रीष्मकालीन हेयर स्टाइल पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को बालों की देखभाल के लिए सर्वाेत्तम उपायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें हेयर स्टाइलिंग और देखभाल में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
छात्र परामर्शदाता, डा समरीन हसन खान और एनएसफोर केंद्र प्रमुख दीपा राज ने कार्यक्रम का संचालन किया।
----------