एएमयू के ‘ग्रीष्म काल में बालों की देखभाल और स्टाइलिंग पर कार्यशाला आयोजित

Aligarh Media Desk



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़, 17 जूनः एनएसफोर प्रशिक्षकों रीना राजदीपा राजपूतहैप्पी सिंहऋचा बंसल और राजकुमारी शर्मा वर्षा ने:ग्रीष्म काल में बालों की देखभाल और स्टाइलिंग‘ विषय पर सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड करियर प्लानिंग (सीएसडीसीपी)विमेंस कॉलेजअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में 100 से अधिक प्रतिभागियों को बालों को स्वस्थभव्य और गर्मियों के लिए तैयार रखने के लिए आवश्यक सुझाव प्रदान किये।

कार्यशाला का आयोजन सीएसडीसीपी और एनएसफोर अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में कियागया। सीएसडीसीपी की निदेशकप्रोफ़ेसर नईमा खातून ने कहा कि कार्यक्रम में बालों की देखभाल से सम्बंधित टिप्सउपचाररासायनिक रूप से उपचारित बालों की सुरक्षा और स्टाइलिंग करने के तरीके और अन्य विषयों के बीच ग्रीष्मकालीन हेयर स्टाइल पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को बालों की देखभाल के लिए सर्वाेत्तम उपायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें हेयर स्टाइलिंग और देखभाल में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।

छात्र परामर्शदाताडा समरीन हसन खान और एनएसफोर केंद्र प्रमुख दीपा राज ने कार्यक्रम का संचालन किया।

----------