मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अलीगढ में 190 जोड़ो का हुआ विवाह |AligarhNews

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल 190 जोड़ों का विवाह कराया गया। जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के 09, पिछड़ा वर्ग से 55, एससी वर्ग के 116 एवं सामान्य वर्ग के 10 जोड़ों जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाज के साथ किसान फार्म हाउस खैर रोड पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विजय सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर के की गई। सामूहिक विवाह में ब्लॉक गंगीरी के 16, नगर पंचायत मडराक के 14, नगर पंचायत जलाली के 02, ब्लॉक अतरौली के 13, जवां के 14, इगलास के 10, लोधा के 20, टप्पल के 14, खैर के 12, चण्डौस के 10, बिजौली के 18, नगर निगम के 19 एवं नगर पंचायत इगलास के 02 दम्पति शामिल हुए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 कोल विधायक श्री अनिल पाराशर, मा0 पूर्व विधायक शहर श्री संजीव राजा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने नव दम्पतियों को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।


      ज़िला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा व अन्य जिलास्तरीय एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित होकर नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया गया। किसान फार्म हाउस में असाड़ मास कृष्ण पक्ष तृतीय-चतुर्थी दिन शुक्रवार कन्या लग्न श्रवण नक्षत्र में पुरोहित मयंक शर्मा द्वारा रीत-रिवाज़ के अनुसार मंत्रोच्चारण के साथ विवाह कराये गये। पंडित जी ने कन्याओं को वर के सीधे हाथ की तरफ बैठाया। शास्त्रों में सीधा हाथ का स्थान मित्र का स्थान माना गया है। ऐसे में कन्याओं को मित्र का स्थान देते हुए विवाह की कार्रवाई आगे बढ़ाई गई।


      प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रत्येक कन्या के खाते में 35 हजार रूपये, 10 हजार रूपये की गृहस्थ सामग्री एवं बर्तन (वस्त्र, 7 बर्तन, 1 प्रेसर-कूकर, सूटकेस, पायल व दो जोड़ी बिछिया एवं विवाह के वस्त्र, अन्य सामग्री) एवं 06 हजार रूपये विवाह आयोजन एवं खान पान व्यवस्था में व्यय करते हुए प्रत्येक जोड़े पर कुल 51 हजार रूपये की धनराशि व्यय किये जाने का प्राविधान है।


          इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, ब्लाक प्रमुख लोधा हरेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख जवां हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा, उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण मनीष कुमार वर्मा, उप नगर आयुक्त राजकिशोर, सहायक अभियंता हैदर अली, एडीडीओ एसके संध्या रानी बघेल, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, ज्ञानेंद्र चौहान, बच्चू प्रधान, प्रशांत, दीपक चंद्र, सोनू चौहान, नीतू सिंह, दीपू उपस्थित रहकर नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।


-------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)