अलीगढ| 06 जुलाई को 28 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में 12416 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं उप कुलपति राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय चन्द्रशेखर द्वारा अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका गर्ग की अध्यक्षता में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड-2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग में प्रतिभाग किया गया। एसीएस द्वारा 06 जुलाई को आयोजित होने वाली बी.एड प्रवेश परीक्षा की पवित्रता एवं सुचिता को बनाए रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि 28 जून को मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने एसीएस को आश्वस्त किया कि दिये गये निर्देशों के क्रम में बी.एड प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा।


          जिलाधिकारी ने एसीएस उच्च शिक्षा को वर्ष 2022 में आयोजित होने वाली बी.एड प्रवेश परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 22 स्थलों पर 28 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर, प्रकाश, पेयजल, प्रसाधन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयीं हैं। नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 28 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों सहित पर्याप्त संख्या में कक्ष निरीक्षकों को तैनात किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा 07 जुलाई को दो पालियों- प्रातः 09 से 12 बजे एवं अपरान्ह 02 से 05 बजे तक आयोजित बी.एड प्रवेश परीक्षा में 12416 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।


          वीडियो कांफ्रेंसिंग में एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल, एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, रजिस्ट्रार राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय महेश कुमार, परीक्षा समन्वयक प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी शशि कपूर उपस्थित रहीं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)