अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से भारी बाढ़ के कारण अमरनाथ यात्रा में फंसे अलीगढ़वासियों के लिए डीएम श्री इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर कंट्रोल रूम के नंबर्स जारी किए गए हैं।
इस संबंध में एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार पटेल ने बताया कि अमरनाथ में बादल फटने से आई आपदा के कारण अमरनाथ में फंसे अलीगढ़वासियों के लिए जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर कंट्रोल रूम के दो नंबर्स जारी किए गए हैं जो निम्नवत हैं:- 8923936243 / 8923936388
एडीएम सिटी श्री पटेल ने अपील की है कि अमरनाथ में फंसे अलीगढ़वासियों के परिजनों से अनुरोध है कि अमरनाथ में फंसे लोगों के आधार कार्ड, उनके मोबाइल नंबर्स और परिजन अपना मोबाइल नंबर कन्ट्रोल रूम के दोनों नंबरों पर उपलब्ध करा सकते हैं।
एडीएम सिटी श्री पटेल ने बताया कि अमरनाथ से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए वहां के स्थानीय प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं और अमरनाथ से जिला प्रशासन अलीगढ़ को जो भी सूचना मिलेगी उसके बारे में परिजनों को तत्काल कंट्रोल रूम से जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।