अलीगढ़ के अनुज शर्मा ने प्रकाशित की अपनी दूसरी किताब रक़ीब-सफ़र इश्क का

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ|  अपनी पहली किताब अपूर्ण - अधूरी जिंदगी की अधूरी दास्तान की सफलता के बाद, अनुज शर्मा ने प्रकाशित करी अपनी अगली किताब रक़ीब -सफ़र इश्क का। यह किताब एक कहानियों का संग्रह है जिसमें  कि तीन कहानियां हैं।

अनुज शर्मा ने अवगत कराया और बताया कि उनके पाठकों के निरंतर ईमेल एवं मैसेज द्वारा यह इच्छा जताई गई कि उनकी अगली किताब कहानियों की हो और अपने पाठकों के इसी इच्छा को पूरा करने के लिए, इस बार उन्होंने कहानियों की पुस्तक लिखी है और यह पुस्तक भी पिछली किताब की तरह इंडियामार्ट, फ्लिपकार्ट और अमेजॉन इत्यादि पर मिलेगी। 

अनुज शर्मा ने यह भी बताया कि रक़ीब - सफ़र इश्क का की सफलता के लिए उनको उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा शुभकामनाएं पत्र देकर सम्मानित गया था। जिसको कि उन्होंने एक याद के रूप में इस पुस्तक में प्रकाशित कराया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)